हरौला में सेक्टर 5 कमर्शियल मार्केट ई ब्लॉक मैं में अथॉरिटी ने बनाई अवेध दीवाल जहां पर लोग 25 सालों से आ जा रहे हैं उस रास्ते पर नोएडा अथॉरिटी ने दीवार खींचकर व्यापारियों का धंधा बंद करवा दिया नोएडा अथॉरिटी ने नक्शे के विरुद्ध यह दीवाल बनाई है जो अथॉरिटी में नक्शा पास है वह अलग है जो अथॉरिटी ने दीवार बनाई है वह अलग है अथॉरिटी ने किसी के दबाव में आकर या किसी और कारणवश यहां के व्यापारियों को परेशान किया जा रहा है उनका धंधा चौपट किया जा रहा है अब व्यापारी वर्ग कहां जाएं कहां दरखास करें उन्होंने अथॉरिटी में इसकी कंप्लेंट भी की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है जिस वजह से व्यापारी वर्ग में बहुत रोष है और व्यापारी वर्ग अपने जीवन यापन करने में भी असहाय प्रतीत कर रहे हैं जिससे कि क्योंकि लोगों को लोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है यह लोगों जाएं तो जाएं कहां इन लोगों के बिजनेस काफी समय से यहां पर अपना धंधा चल राह था लेकिन अब लगता है कि यहां के लोग बेरोजगार हो जाएंगे क्योंकि यहां पर जो कस्टमर को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है
नोएडा ई ब्लॉक की मार्केट के दुकानदारों को किया अथॉरिटी ने बेरोजगार