<no title>

'नन्हे-मुन्ने बच्चों ने कला के माध्यम से छेड़ी कोरोना से लडने की जंग '
गौतमबुद्ध नगर : दादरी स्थित सैंट हुड कान्वेंट स्कूल के बच्चों ने एक्टिविटी इंचार्ज हेमलता शिशौदिया ने निर्देशन में विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चों ने कोरोना से लड़ने के लिए अपनी आत्मिक शक्ति को जगाने के लिए कला को माध्यम बनाया । शिक्षिका हेमलता शिशौदिया का मानना है कि यदि हम कोई चित्र बनाते हैं तो उस समय हमारे दिमाग में एक इच्छाशक्ति जाग्रत होती है  । इसलिए बच्चों को कोरोनावायरस के डर से दूर करने के लिए उन्हें यह विषय  दिया गया है । शिक्षिका ने बताया कि पेंटिंग को बनाने में अभिभावक अपने बच्चों को पूरा सहयोग प्रदान कर रहे हैं । विद्यालय की प्रधानाचार्या आशा शर्मा जी ने बच्चों एवं अभिभावकों से अपील की है कि वह इन कठिन समय में परिवार के किसी भी सदस्य का मनोबल ना टूटने दे । सभी अभिभावकों से अनुरोध किया गया है कि अपने बच्चों के टैलेंट को पहचान कर उसे ऑनलाइन कक्षाओं से जोड़ने का प्रयास करें ।