"विश्व गौरैया दिवस पर पक्षियों को आश्रय देने का संकल्प लिया "
गौतमबुद्ध नगर : दादरी एनटीपीसी रोड पर स्थित महामाया एन्क्लेव में अपना जनहित समिति की पर्यावरण प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष हेमलता शिशौदिया ने जोकि सैंट हुड कान्वेंट में एक्टिविटी इंचार्ज के रुप में भी कार्यरत है अपनी क्लोनी में पक्षियों को आश्रय प्रदान करने के लिए जूट एवं लकड़ी के बने घोंसले लगाएं साथ ही लोगों को अधिक से अधिक वृक्ष लगाने का संदेश दिया ।उनका मानना है पशु -पक्षी , मानव और संपूर्ण विश्व पेड़ों पर आश्रित हैं इसलिए हमें अधिक से अधिक वृक्ष लगाने चाहिए । सैट हुड कान्वेंट स्कूल की प्रधानाचार्या आशा शर्मा जी एवं प्रबंधक संदीप शर्मा जी एवं निदेशक अर्पित शर्मा जी स्वयं हरित ऋषि विजयपाल बघेल जी की मुहिम में गौतम बुद्ध नगर में संरक्षक के रूप में कार्यरत है और उनका विद्यालय सैंट हुड कान्वेंट स्कूल भी पूर्ण रूप से वृक्षों एवं पेड़-पौधों से आच्छादित है जिसमें कई प्रकार के पक्षी आश्रय पाते हैं ।
<no title> "विश्व गौरैया दिवस पर पक्षियों को आश्रय देने का संकल्प लिया