*ब्रेकिंग न्यूज*
*विदेशी पर्यटकों को बाहर निकालने वाले होटल गेस्ट हाउस ओर रिसोर्ट संचालकों के खिलाफ पुलिस और प्रशासन करेगी सख्त कार्रवाई*
*हो सकती है होटल सीज*
कोरोना वायरस के चलते लोक डाउन की घोषणा और धारा 144 लगने के बाद प्रशासन ने होटल संचालकों को निर्देश दिए कि कोई भी होटल गेस्ट हाउस ओर रिसोर्ट संचालक विदेशी पर्यटकों को अपनी होटल से बाहर नही निकलने दे अगर उनको किसी सामान की जरूरत है तो होटल गेस्ट हाउस ओर रिसोर्ट संचालक खुद लाकर देवें अगर कोई भी विदेशी पर्यटक बाजार में घूमता हुआ मिला गया और सामान खरीदना हुआ पाया गया तो होटल गेस्ट हाउस रिसोर्ट संचालक के खिलाफ प्रशासन और पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी एसडीम देविका तोमर ने कहा कि ऐसे होटल संचालकों को स्पष्ट दिशा निर्देश दिए गए है कि अगर कोई भी विदेशी पर्यटक बाजार में पाया गया तो उसके दोषी होटल गेस्ट हाउस रिसोर्ट संचालक होंगे प्रशासन और पुलिस लोक डाउन के दौरान होटल गेस्ट हाउस ओर रिसोर्ट सीज करने की कार्यवाही भी कर सकता है।
*प्रशासन के सहयोग से गनाहेड़ा सरपंच ने गरीबों को वितरण की खाद्य सामग्री*
प्रशासन के सहयोग से गनाहेड़ा सरपंच लीला देवी रावत ने आज एसडीएम देविका तोमर तहसीलदार पंकज बडगूजर और नायब तहसीलदार रामकिशोर के सानिध्य में डेढ़ सौ गरीब परिवार को खाद्य सामग्री वितरण की नायब तहसीलदार रामकिशोर ने बताया कि लोग डाउन के चलते गरीब लोग ओर प्रतिदिन मजदूरी करने वाले लोगो की मदद के गनाहेड़ा में कालबेलिया बस्ती में रहने वाले 150 परिवारों को आज गनाहेड़ा सरपंच लाली देवी के सहयोग से खाद्य सामग्री वितरण की गई इस अवसर पर समाजसेवी मांगीलाल रावत भी मौजूद थे।
*लोक डाउन के बावजूद भी लोग अपनी हरकतों से नहीं आ रहे बाज*
*प्रशासन पुलिस ने दिखाई सख्ती*
तीर्थ नगरी पुष्कर में कोरोना वायरस के के चलते केंद्र सरकार द्वारा 14 अप्रैल तक लोग डाउन एवं धारा 144 लगाने के बावजूद भी पुष्कर के अंदर कुछ लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं इसके चलते आज प्रशासन को मजबूरन आज फिर सख्ती अपनानी पड़ी और कई वाहन चालको के वाहन जब्त किए और उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई पुलिस और प्रशासन ने सभी लोगों से आग्रह किया कि अनावश्यक रूप से बाजारों में नहीं घूमे जरूरतमंद सामानों की दुकानों में भीड़ ने लगाए 4 से अधिक लोग कहीं भी इकट्ठे नही हो उसके बावजूद भी आज कुछ स्थानों पर आज भीड़ देखने को मिली जिसको लेकर प्रशासन को आज फिर मजबूरन सख्ती दिखानी पड़ी। एडिशनल एसपी किशन सिंह सीओ ग्रामीण विनोद कुमार एसडीएम देविका तोमर सीआई राजेश कुमार मीणा तहसीलदार पंकज बडगूजर नायब तहसीलदार रामकिशोर ईओ अभिषेक गहलोत कस्बे के अंदर मुस्तैदी से तैनात हो रखे हैं और लोगों को कोरोना वायरस के प्रति सर्तक रहने के लिए जागरूक कर रहे तथा सभी से अपील कर रहे हैं कि वह घरों से नहीं निकले अगर कोई भी कार्य हो तो पैदल ही निकले अपने वाहन लेकर नही वहीं प्रशासन और पुलिस ने पुष्कर की सीमाओ को चारों तरफ से सीज कर रखा है।
*अनिल सर संपादक बदलता पुष्कर*
<no title>विदेशी पर्यटकों को बाहर निकालने वाले होटल गेस्ट हाउस ओर रिसोर्ट संचालकों के खिलाफ पुलिस और प्रशासन करेगी सख्त कार्रवाई* *हो सकती है होटल सीज*