*विदेशी पर्यटकों को ठहराने पर लगी पाबंदी*
*धारा 144 का करे पालन*बिग ब्रेकिंग न्यूज़*
*विदेशी पर्यटकों को ठहराने पर लगी पाबंदी*
*धारा 144 का करे पालन*
*होटलों गेस्ट हाउस की जांच पड़ताल शुरू*
कोरोना वायरस से सतर्क रहने का प्रशासन ने पुष्कर कस्बे में घूम कर लोगों को किया जागरूक एसडीएम देविका तोमर सीओ ग्रामीण विनोद कुमार सीपा तहसीलदार पंकज बडगूजर सीआई राजेश कुमार मीणा ईओ अभिषेक गहलोत के नेतृत्व में प्रशासन ने आज पूरे कस्बे में घूमकर लोगों को कोरोना वायरस से सतर्क रहने के लिए जागरूक किया और माइक पर अलाउंस करके लोगों को कहा कि विदेशी पर्यटकों से दूर रहे और किसी भी होटल में विदेशी पर्यटकों को नहीं ठहराए अगर कोई विदेशी पर्यटक बाहर से आता है तो तुरंत प्रभाव से प्रशासन पुलिस को इसकी सूचना दे हर विदेशी पर्यटक की स्क्रीनिंग की जानी चाहिए उन्होंने लोगों को जागरूक किया कि सभी मास्क लगाकर घूमे धारा 144 का पालन करें चार या पांच से अधिक आदमी कहीं भी इकट्ठे नही होवे किसी भी प्रकार का धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया जाए तथा अपने हाथों को बार बार धोएं और घर से कम से कम निकले इस दौरान उन्होंने खुली दुकानों को भी बंद करवाया प्रशासन ने आज इस दौरान होटलों की जांच पड़ताल भी शुरू की उन्होंने कहा कि रेस्टोरेंट ओर होटलों में कोई भोजन करे।
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
*बेटियों ने निभाया बेटे का फर्ज*
*पिता की अर्थी को दिया कंधा दी मुखाग्नि*
पुष्कर में आज बेटियों ने पिता को कंधा देकर बेटे का फर्ज निभाया तीर्थ नगरी पुष्कर में सावित्री मोहल्ला निवासी गोपाल मिश्र उम्र 57 वर्ष का आकस्मिक निधन हो गया गोपाल मिश्र के बेटा नही है तीन बेटियां है बनिता टिवंकल ओर सोनम तीनो बेटियों ने घर से श्मशान घाट तक पिता की अर्थी को कंधा देकर उनको मुखाग्नि देकर बेटे का फर्ज पूरा किया तथा तीनो बेटियों को अपने पिता का अंतिम संस्कार करते वक़्त वँहा मौजूद लोगों के आंखों में आंसू आ गए।
*अनिल सर संपादक बदलता पुष्कर**
*होटलों गेस्ट हाउस की जांच पड़ताल शुरू*
कोरोना वायरस से सतर्क रहने का प्रशासन ने पुष्कर कस्बे में घूम कर लोगों को किया जागरूक एसडीएम देविका तोमर सीओ ग्रामीण विनोद कुमार सीपा तहसीलदार पंकज बडगूजर सीआई राजेश कुमार मीणा ईओ अभिषेक गहलोत के नेतृत्व में प्रशासन ने आज पूरे कस्बे में घूमकर लोगों को कोरोना वायरस से सतर्क रहने के लिए जागरूक किया और माइक पर अलाउंस करके लोगों को कहा कि विदेशी पर्यटकों से दूर रहे और किसी भी होटल में विदेशी पर्यटकों को नहीं ठहराए अगर कोई विदेशी पर्यटक बाहर से आता है तो तुरंत प्रभाव से प्रशासन पुलिस को इसकी सूचना दे हर विदेशी पर्यटक की स्क्रीनिंग की जानी चाहिए उन्होंने लोगों को जागरूक किया कि सभी मास्क लगाकर घूमे धारा 144 का पालन करें चार या पांच से अधिक आदमी कहीं भी इकट्ठे नही होवे किसी भी प्रकार का धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया जाए तथा अपने हाथों को बार बार धोएं और घर से कम से कम निकले इस दौरान उन्होंने खुली दुकानों को भी बंद करवाया प्रशासन ने आज इस दौरान होटलों की जांच पड़ताल भी शुरू की उन्होंने कहा कि रेस्टोरेंट ओर होटलों में कोई भोजन करे।
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
*बेटियों ने निभाया बेटे का फर्ज*
*पिता की अर्थी को दिया कंधा दी मुखाग्नि*
पुष्कर में आज बेटियों ने पिता को कंधा देकर बेटे का फर्ज निभाया तीर्थ नगरी पुष्कर में सावित्री मोहल्ला निवासी गोपाल मिश्र उम्र 57 वर्ष का आकस्मिक निधन हो गया गोपाल मिश्र के बेटा नही है तीन बेटियां है बनिता टिवंकल ओर सोनम तीनो बेटियों ने घर से श्मशान घाट तक पिता की अर्थी को कंधा देकर उनको मुखाग्नि देकर बेटे का फर्ज पूरा किया तथा तीनो बेटियों को अपने पिता का अंतिम संस्कार करते वक़्त वँहा मौजूद लोगों के आंखों में आंसू आ गए।
*अनिल सर संपादक बदलता पुष्कर*
<no title>विदेशी पर्यटकों को ठहराने पर लगी पाबंदी* *धारा 144 का करे पालन*बिग ब्रेकिंग न्यूज़* *विदेशी पर्यटकों को ठहराने पर लगी पाबंदी* *धारा 144 का करे पालन*