उन्नावजिले केे ग्राम सभा खैराबाद के गांव दुबेगढी के प्रधान शिव बहादुर उर्फ कल्लू सिंह ने होली के मिलन समारोह में काफी संख्या में रैली निकाली रैली में काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे। ग्राम प्रधान कल्लू सिंह ने बताया की वह होली के मिलन समारोह में घर घर जाकर होली की बधाई देना चाहते हैं। और लोगों को यह भी बताना चाहते हैं कि आपस में भाईचारा बनाए रखना बहुत जरूरी है। और उन्होंने बताया की चाहे हमारे हिंदू भाई का कोई त्यौहार हो या मुस्लिम भाई का आपस में मिलजुल कर हर त्यौहार को मनाना चाहिए। क्योंकि कोई भी त्यौहार हो एक दूसरे के प्रेम और व्यवहार से ही संपन्न होता है। इसलिए आपस में भाईचारा बनाए रखना बहुत जरूरी है। रैली में करीब 400 से 500 लोग उपस्थित रहे । ग्राम प्रधान पैदल ही चलकर चारों गांव में जाकर चारों गांव के लोगों को होली की शुभकामनाएं दी रैली में उपस्थित लोग उपस्थित लोग। हरपाल सिंह, राजेश सिंह , राजबहादुर यादव , महेंद्र प्रताप शुक्ला ,प्रकाश यादव, कन्हैया सिंह, देशराज सिंह ,राजकुमार यादव, गोविंद सिंह, विनोद राठौर, कपिल सिंह, मनीष सिंह, पुत्तू शुक्ला, बऊवा राठौर, रामगोपाल यादव, सुखलाल वर्मा, दीपक सिंह, रत्नेश शुक्ला ,विकास सिंह, राहुल राठौर, अंकुर सिंह, विपिन सिंह, और काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे। और चारों गांव के लोग ग्राम प्रधान से काफी संतुष्ट हैं। ग्राम प्रधान का कहना है की वाह अपनी जनता का हर सपना साकार करना चाहते हैं। पावर ऑफ जनाधिकार न्यूज़ से रवी शंकर पाल के साथ अभिषेक कुमार की रिपोर्ट
<no title>उन्नावजिले केे ग्राम सभा खैराबाद के गांव दुबेगढी के प्रधान शिव बहादुर उर्फ कल्लू सिंह ने होली के मिलन समारोह में काफी संख्या में रैली