<no title>*उद्योग नगरी परिवार की आप सब से अपील

 


*उद्योग नगरी परिवार की आप सब से अपील*


कोरोना वायरस संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है इससे बचाव का एक मात्र उपाय सिर्फ सावधानी बरतना है लॉक डाउन जो पूरे भारत देश मे लागू है। ये हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि हम उसका पालन करें लेकिन ऐसे बहुत से लोग हैं जो इस सक्रमण को गम्भीरता से नही ले रहे हैं ऐसा करके वो खुद को,अपने परिवार को और पूरे समाज के साथ मजाक कर रहे हैं जो लोग लॉक डाउन का पालन नही कर रहे हैं । उधोग नगरी परिवार ऐसे लोगो से अपील करता है कि अब कोरोना नामक महामारी से लड़ने के लिए सीरियस हो जाएं लॉक डाउन के कारण दिहाड़ी मजदूर, रिक्शा चलाने वाले,भीख मांगने वाले,ठेलिया,खोमचे आदि लोगों पर खाने का सकंट आ गया है सरकार अपने स्तर से कार्य कर रही है । लेकिन सरकार के साथ इनके खाने का इंतेज़ाम संस्थाएं, समाज सेवी,नवयुवक,करोबारी आदि लोग अपने अपने स्तर से कर रहे हैं । जो ये सन्देश दे रहे है कि इंसानियत बड़ी है।यूएनटी परिवार इन सभी लोगों से अपील करता है कि जब आप लोग ज़रूरत की चीज़ ज़रूरत मन्दो को बाटते हैं तब आप लोग सोशल डिस्टेंस का बिल्कुल ख्याल नही रखते है बहुत से लोग ग्लब्स एव मास्क का भी उपयोग नही कर रहे हैं चार पांच लोग एक साथ खड़े होकर राशन या खाने पीने का सामान बाटते हैं उन्हें चाहिए एक मीटर से ऊपर की दूरी बनाकर रखे  
(सोशल मीडिया पर वायरल फ़ोटो एव रिपोर्टिंग के अनुसार )
उद्योग नगरी परिवार ऐसे लोगो से अपील करता है कि कोरोना से उपजा सक्रमण जो एक दूसरे के करीब आने से चैन बनकर फैलता है । जब आप अपने परिवार के बीच जाते है तो आपका परिवार भी इससे अछूता नही रह पाएगा लिहाजा देश व परिवार की सुरक्षा के लिए सोशल डिस्टेंस का कड़ाई से पालन करे व लोगो से करने की अपील करे


 यूएनटी परिवार आप सभी से अपील करता है कि आप सभी लोग सावधानी बरतें