ट्रक टेम्पो भिड़ंत में दो की मौत सात घायल
कुरावली नगर के निकट जीटी रोड पर नवीन मंडी स्थल के पास टेंपो ट्रक की आमने सामने की टक्कर में टेम्पो चालक सहित महिला यात्री की मौत हो गयी ।तथा 7 यात्री घायल हो गए।पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया तथा मृतकों के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
शुक्रवार की शाम लगभग साढ़े पांच ट्रक संख्या up 14 BT दिल्ली से कानपुर की तरफ जा रहा था जैसे ही ट्रक जीटी रोड पर स्थित नवीन मंडी के समीप पहुंचा ही था कि भोंगाव की तरफ से रहे टेम्पो up84T1520 से आमने सामने टक्कर हो गयी । जिससे टेम्पो चालक लगभग48 वर्षीय राजवीर पुत्र रामगोपाल निवासी वैदन टोला कुरावली व अपने मायके बिछवां से अपनी ससुराल जा रही टेम्पो सवार महिला यात्री लगभग 35 वर्षीय मीरा पत्नी अभिषेष निवासी नगला केवल एटा की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि टेम्पो सवार यात्री संगीता पत्नी बबलू निवासी बिछवां, किरण पत्नी पप्पू निवासी बरखेड़ा कुरावली, आशीष पुत्र सर्वेश निवासी नगला केहरी थाना औंछा, विद्याराम पुत्र रामस्वरूप निवासी ग्राम अयार थाना मलावन एटा,प्रयानशु पुत्र रामवीर कुँवरपुर कुरावली व लालू पुत्र पप्पू निवासी बरखेड़ा कुरावली घायल हो गए। जिनमे से संगीता किरण व लालू को गंभीर हालत को देखते हुए मैनपुरी जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया।