<no title>*तारुन ब्लॉक क्षेत्र में बाहर से आने वाले लोगों की संख्या डेढ़ हजार के करीब पहुंची, जांच में जुटी स्वास्थ्य विभाग की टीम*

 


*तारुन ब्लॉक क्षेत्र में बाहर से आने वाले लोगों की संख्या डेढ़ हजार के करीब पहुंची, जांच में जुटी स्वास्थ्य विभाग की टीम*


 



अयोध्या तारुन ब्लाक क्षेत्र में बाहर से आए हुए लोगों जांच पड़ताल की जा रही है स्वास्थ विभाग टीम पूरी तरह से सक्रिय नजर आए कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए किसी भी प्रकार की कोई असावधानी नहीं बरती जा रही है|दरअसल तारुन ब्लॉक में कई लोग लगभग डेढ़ हजार बाहर से परदेस वा विदेश से आए हुए हैं स्वास्थ्य विभाग टीम ने जानकारी मिलने के बाद लोगों की जांच पड़ताल शुरू कर दी और हाथ पर मोहर मारकर उनके घर  पर स्वास्थ विभाग से मिले पोस्टर भी लगा दिया|और जिन लोगो पर जांच के दौरान शंका हुई उनको ट्रामा सेंटर दर्शननगर भेज दिया|सूत्रों के द्वारा मिली सूचना के अनुसार अभी तक कोई भी व्यक्ति इस वायरस से पीड़ित नहीं पाया गया है स्वास्थ्य विभाग की टीम तेजी के साथ अपना कार्य कर रही है| जिस प्रकार कोरोंना वायरस बढ़ रहा है स्वास्थ्य विभाग  किसी भी प्रकार की असावधानी को नहीं बरतना चाहता हालांकि अन्य देशों की अपेक्षा भारत में इस वायरस से पीड़ित लोग कम है| हम सभी को साथ मिलकर इस वायरस को हराना है इसलिए जो नियम सरकार के द्वारा बताए गए है उनका हमें पालन करना चाहिए|और इस वायरस को जल्द ही हराना होगा जिससे सारी व्यवस्था सुचारू रूप से चालू हो सके और लोगो में डर ख़तम हो जाए अगर हमने सावधानी नहीं बरती तो यह वायरस बहुत जल्द ही लोगो में फ़ैल जाएगा और इसे रोकना नामुमकिन हो जाएगा| इसलिए सावधानी से रहे जिससे हम यह वायरस की जंग को जीत सके|