*इंसानियत की मिसाल बने सुल्तानपुर के पूर्व सांसद व सपा नेता ताहिर खान दर्जनों गांव में गरीबों को बांटा दिनचर्या का सामान नम आंखों से पूर्व सांसद ताहिर खान ने कहा मेरे हाथ में जितनी भी ताकत है मैं उतनी मदद करने के लिए तैयार हूं सुल्तानपुर के गरीब दुखिया को भूखा नहीं सोने दूंगा पूर्व सांसद ताहिर खान coronavirus की जंग में हम सब मिलकर साथ लड़ेंगे*
सुल्तानपुर_______ जहां पूरे देश में कोरोना वायरस को लेकर महामारी जैसा माहौल पूरे देश में बना है तो वहीं यूपी के सुल्तानपुर जनपद से सपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद ताहिर खान ने दरियादिली दिखाते हुए गरीबों को राशन बांटा तो वही नम आंखों से पूर्व सांसद ने कहा या वक्त राजनीति का नहीं हम सबको एक साथ मिलकर कोनारा वायरस से लड़ना है और कोरोनावायरस को हिंदुस्तान से हराकर भेजना है तो वही पूर्व सांसद ताहिर खां का कहना था अचानक जनता कर्फ्यू से हमारे जिले के दूरदराज के काम करने गए श्रमिक फस गए हैं जिन्हें लाने के लिए सरकार को पहल करनी चाहिए तो वहीं पूर्व सांसद ताहिर खान ने कहा हमारी पूरी टीम लगी हुई है जो भी श्रमिक मजदूर सुल्तानपुर होकर पैदल जा रहा है उनको मैं अपनी निजी गाड़ी से छुड़वाने का काम कर रहा हूं तो वही पूर्व सांसद ने कहा कि हर गरीब के घर हमारा यह अभियान है कि राशन पहुंचे दर्जनों गांव में अभी तक मैंने राशन पहुंचाया है और ऐसे ही मेरा काम चलता रहेगा मैं और मेरे सभी भाई और मेरे साथ मिलकर समाजवादी पार्टी के नेता एक साथ आए और गरीबों तक खाना पहुंचाने में राशन पहुंचाने में मेरी मदद करें इस मौके पर मौजूद रहे पूर्व सांसद ताहिर खान के छोटे भाई और फुरकान गनी सलमान गनी वाह रिजवान गनी आमिर आदि लोग मौजूद रहे जिन्होंने कहा कि सुल्तानपुर की गरीब जनता को भूखा नहीं सोने दिया जाएगा हर संभव मदद के लिए प्रशासन के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए तैयार हैं