*सीवर की सफाई के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने उठाए बड़े कदम -*
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अफसरों ने शहर में बढती सीवर की समस्याओं के समाधान के लिए अलग से एक डिविजन का गठन किया है। आवासीय सेक्टरों में जाम सीवर लाइनों की सफाई का काम भी शुरू कर दिया गया है।
ग्रेटर नोएडा के आवासीय सेक्टरों में अभी लक्ष्य के मुताबिक आबादी नहीं है। इसके बावजूद सेक्टरों में आए दिन सीवर जाम होने और ओवर फ्लो होने की शिकायतें मिलती रहती हैं। प्राधिकरण अफसरों ने दावा किया है कि जाम सीवरों के मौके पर प्लग तोड़ने, नई सीवर लाइन जोड़ने और पानी के बहाव से जाम सीवर खोलने का कार्य शुरू कर दिया गया है। अफसरों का दावा है कि मार्च 2019 से पहले केवल कासना स्थित एक एसटीपी काम कर रहा था जिसकी क्षमता 20 एमएलडी थी। जो अब बढकर 65 एमएलडी हो गई है। शहर में चार अन्य एसटीपी का निर्माण भी किया जा रहा है। यहां प्रतिदिन करीब तीस हजार लीटर पानी साफ किया जा रहा है जिसे उद्यान आदि में इस्तेमाल किया जा रहा है ।