सीटू व महिला समिति ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस धूमधाम के साथ मना कर हक अधिकारों के लिए आवाज बुलंद की
नोएडा, अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति सीटू जिला कमेटी गौतम बुध नगर ने 8 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2020 के अवसर पर सेक्टर 8 नोएडा कार्यालय के समक्ष आमसभा व गीत संगीत आदि सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस धूमधाम के साथ मना कर अपने हक अधिकारियों के लिए आवाज बुलंद किया।
सभा को संबोधित करते हुए जनवादी महिला समिति की जिला सचिव आशा यादव ने कहा कि 8 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पूरे विश्व में महिला अधिकारों स्वतंत्रता समानता और न्याय को केंद्रित करके मनाया जाता है 8 मार्च उन हजारों महिलाओं के संघर्षों और बलिदानों को याद करते हुए उनके शोषण और उत्पीड़न को समाप्त करने के लिए संघर्ष करने का दृढ़ निश्चय करने का दिन है।
सीटू नेता पूनम देवी ने कहा कि समाज में व्याप्त पुरुष प्रधानता की सोच आज भी महिलाओं को समानता और स्वतंत्रता का अधिकार दिलाने में बाधक है। किसान सभा के नेता हरेंद्र खारी व डॉ रुपेश वर्मा ने महिला दिवस के महत्व को रेखांकित किया और महिला दिवस की सभी को बधाई और शुभकामनाएं दी। सीटू जिला महासचिव राम सागर ने कहा कि सीटू महिला रोजगार सामाजिक सुरक्षा सशक्तिकरण के लिए संघर्ष को तेज करेगी,माकपा जिला सचिव मदन प्रसाद ने कहा कि संघर्ष के बाद बने कानून आज भी महिलाओं को सामाजिक सुरक्षा नहीं दे पा रहे हैं।
सीटू जिला अध्यक्ष गंगेश्वर शर्मा ने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा महिला संरक्षण और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे नारे जितने जोर शोर से दिए जा रहे हैं महिलाओं का उत्पीड़न उतना ही बढ़ रहा है लाखों स्कीम वर्कर्स महिलाएं जो आंगनवाड़ी आशा और मिड डे मील में काम करती हैं उन्हें अभी तक कर्मचारी घोषित नहीं किया गया है वह आज भी आधे पौने पगार पर काम करने को मजबूर है,रेहड़ी पटरी फुटपाथ पर स्वरोजगार में लगी महिलाओं को नोएडा में रोजगार नहीं करने दिया जा रहा है और उनका उत्पीड़न हो रहा है, निजीकरण और उदारीकरण की नीतियों पर कार्य करते हुए एक तरफ तो सरकार आर्थिक सुधारो द्वारा तेजी से आर्थिक विकास का दिन-रात ढिंढोरा पीटती है परंतु दूसरी तरफ महंगाई गरीबी और बेरोजगारी का आंकड़ा आसमान छू रहा है भुखमरी की शिकार महिलाएं अपने कुपोषित बच्चों को 2 जून का खाना जुटाने के लिए या तो देह व्यापार के धंधे में शामिल हो जाती है या आत्महत्या करती हैं ऐसे में आवश्यकता है महिलाओं को बिना लिंग भेद के रोजगार की सामाजिक सुरक्षा की और परंपरागत परिवारिक को सामाजिक बंधनों से मुक्ति की।
सभा को सीटू नेता भरत डेंजर, रामस्वारथ, विनोद कुमार, बलराम चौधरी, लता सिंह, मंजूराय, गुड्डी, सपना, रामदीन, पिंकी महिला समिति की नेता चंदा बेगम, उर्मिला चौधरी, आशा मिश्रा, ममता, गीता, मधू शर्मा व अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग संगठन की जिला अध्यक्ष कंचन बाला आदि ने संबोधित किया।
कार्यक्रम में गायक विमला देवी की टीम ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
गंगेश्वर दत्त शर्मा
जिला अध्यक्ष
सीटू जिला कमेटी गौतम बुध नगर
9811595701