<no title>सतना ब्रेक:- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की ओर से फर्जी लेटरपेड पर गोली मारने के आदेश की अपील जारी करने वाला आरोपी आगर-मालवा से गिरफ्तार।* 

 


सतना ब्रेक:- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की ओर से फर्जी लेटरपेड पर गोली मारने के आदेश की अपील जारी करने वाला आरोपी आगर-मालवा से गिरफ्तार।* 



उज्जैन/ आगर मालवा 28 मार्च ।   मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के फर्जी लेटर पैड बना कर घर से निकलने पर गोली मारने के आदेश का प्रारूप बनाकर झूठा प्रचार प्रसार करने वाले आरोपी किशोर शर्मा निवासी ग्राम गरबड़ा , को थाना बडौद में IPC की धारा 188 , 505 , 507 और IT एक्ट की धारा 66 में प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया । 
 
आरोपी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अपील फर्जी तरीके से जारी करके सीधे गोली मारने के आदेश दे दियें ।


सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस से संबंधित फर्जी पोस्ट डालने वालों के खिलाफ प्रशासन और पुलिस ने  सख्त कदम उठाए जाने की चेतावनी जारी की हैं ।