<no title>सरकार के 3 साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

 


*सरकार के 3 साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ -*


 



आज यूपी में भाजापा नेतृत्व की सरकार अपने 3 साल के कार्यकाल को पूरा करने जा रही है


यूपी के परसेप्शन को बदल कर अब हमें विकास की राह पर चलने की सफलता मिल पाई, मोदी जी के मार्गदर्शन से ये हो पाया


पटरी से उतर चुकी विकास की गति को हमने आगे बढ़ाया है


बड़ा आयोजन कुंभ का रहा, इसमे 24 करोड़ लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई, 


15वा प्रवासीय का आयोजन, लोकसभा चुनाव का सकुशल सम्पन्न होना साथ ही कार्यक्रमों की लम्बी श्रृंखला रही।


Odop योजना को प्रारंभ करना हो, यूपी इन्वेस्टर समिट का कार्यक्रम , इंटरस्टेट कनेक्टिविटी का कार्यक्रम, हर जिला और तहसील को 4 लेन से जोड़ने, 7 एयरपोर्ट हैं, 11 एयरपोर्ट पर काम हो रहा, जेवर एयरपोर्ट को वैशविक स्तर पर बनाना ये सब विकास की कहानी बताता है।


पूर्वांचल एक्सप्रेसवे अपना काम पूरा चुकी है इस साल के आखिरी में खुल जायेगा, बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे अगले साल खुल जायेगा, साथ ही हम गंगा एक्सप्रेस-वे बना रहे हैं


आज उत्तरप्रदेश में हर छेत्र में काम हो रहे है।


अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति को बेहतर स्वस्थ की सुविधा देनी हो


 प्रदेश के अंदर सिचाई की योजनाओं को दशकों से लंबित पड़ी हुई थी।


 36 हज़ार करोड़ का किसानों का कर्ज माफ हुआ


प्रदेश के अंदर किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य से ज्यादा कीमत देने का कार्य सरकार कर रही है


 पॉश मशीन की राशन की दुकान में लगाया


अगर किसी व्यक्ति को कोटेदार से समस्या है तो वो दूसरे के वहा से ले सकता है


 हमने भंडारण की क्षमता को बढ़ाया है


 पहके 4-5 जनपदों में बिजली की आपूर्ति हो पाती थी


आज 75 जिलों में बिजली की आपूर्ति हो रही है


आज 4 शहर मेट्रो के लिए तैयार


1 करोड़ 24 लाख से अधिक लोगो को निःशुल्क विधुत का कनेक्शन देने का कार्य किया


 1 लाख 67 हज़ार गांव तक विधुतीकरण का कार्य किया


 एक वे कार्य थे। जो प्रदेस सरकार के सामने चैलेंज थे।


प्रधानमंत्री आवास योजना, ये सब  वो योजना थी जिसे हर व्यक्ति तक पहचाना था


प्रदेश के अंदर चाहे आयुष्मान बीमा के माध्यम से 5 लाख तक का इलाज देना रहा हो या लाइफ सुपोर्ट एम्बुलेंस का काम रहा हो  और चाहे 1947 से 2016 तक का मेडिकल कॉलेज की संख्या रही हो


अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति को बेहतर स्वस्थ की सुविधा देनी हो, सबमे हम काम कर रहे है


आज हम लोग तीन साल का कार्यकाल पूरा करने जा रहे है।


प्रदेश के अंदर एक दंगा 3 साल में नही हुआ है।


 जहाँ पुलिस लाइन नही थी वहां उसकी व्यवस्था किया है


 कानून व्यवस्था बेहतर हुई है


 डकैती की मामले में 60 फीसदी की कमी आई है, बलवा के मामले 27 फीसदी कम हुए है, बलात्कार के मामले भी कम हुए है


पुलिसकर्मियों के लिए आवास की व्यवस्था किया है


हमारे प्रदेश में 18 रेंज में हमारी एक एक फोरेंसिक लैब होगी, इसके लिए सरकार जोर से काम कर रही है


 इन 3 साल में 33 लाख से अधिक नोजवानो को रोजगार दिया गया है


आज प्रदेश में अंदर भारी निवेश की मदद से राजगार की व्यवस्था।