<no title>समाज सेवी व कई संगठनों द्वारा गरीबों के लिए खाने की सामग्री से लेकर चाय, फल व उचित सामग्री वितरित की

 


सहरानपुर
कोरोना वायरस संक्रमण के चलते किए गए लॉक डाउन समय में जहां पूरे सहारनपुर जनपद में समाज सेवी व कई संगठनों द्वारा गरीबों के लिए खाने की सामग्री से लेकर चाय, फल व उचित सामग्री वितरित की जा रही है वही आज समाजसेवी अनिल प्रताप सैनी व पत्रकारों द्वारा भी गरीबों को खाद्य सामग्री वितरित की गई


वीआईपी प्रेस क्लब द्वारा आज लॉक डाउन के चलते सहारनपुर महानगर में जरूरतमंद व गरीबों को खाद्य सामग्री वितरित की गई जिसमे रसूलपुर, शंकरपुरी, कोढियों की पुलिया, उत्तराखंड कॉलोनी व आईटीसी रोड के पास की कई कालोनियां आदि मुख्य रूप से रही
वीआईपी प्रेस क्लब के जिला अध्यक्ष सुशील कपिल ने बताया कि हमारा यह अभियान आज से शुरू किया जा चुका है और यह अभियान जब तक हमारे जनपद सहारनपुर में लॉक डाउन रहेगा तब तक यह मुहिम हमारी जारी रहेगी हमारा इस मुहिम का मेन उद्देश्य सिर्फ इतना है कि महानगर शहर सहारनपुर में कोई भी ऐसा गरीब व्यक्ति ना रह जाए जिसको एक भी समय भूखा पेट रहना पढ़े इस मुहिम मे सभी क्षेत्रवासियों को प्रदीप सैनी ने लॉक डाउन के बारे में बताया घर में रहकर आप सुरक्षित है अपने हाथों को दिन में कई बार साबुन या सैनिटाइजर से साफ  करें जिससे इस महामारी से बचा जा सके  मुख्य रूप से समाजसेवी अनिल प्रताप सैनी, प्रदीप सैनी, सुशील कपिल अंजुम सहयोगी रहे