👍👍👍👍👍
*सभासद अनिल पटैरिया की मांग पर प्रशासन ने खाद्य सामग्री के मूल्य सूची जारी की*
👍👍👍👍👍
*कोंच(जालौन)* नगर पालिका परिषद के तेजतर्रार सभासद और अधिवक्ता अनिल पटैरिया ने बीते बुधवार को प्रशासन से जनहित में मांग की थी कि कोरोना वायरस के चलते देश मे लॉक डाउन नियम लागू हो गया है ऐसी स्थिति में इस नियम का पालन करने के लिये तैयार है और इस नियम का पालन करने के उद्देश्य से नगर कोंच कस्बे में दैनिक खाद्य सामग्री का कुछ दुकानदार मनमाने रेटो से अधिक पैसा आम जनता से लेकर खूब कालाबाजारी कर रहे है ऐसी स्थिति में आम जनता मजबूरी बस सामग्री लेने के लिए विवश है और उन्होंने प्रशासन से मूल्य सूची का निर्धारण कर सूची बनाई जाये इस सभासद की मांग को गम्भीरता से लेते हुये प्रशासन ने इस पर अमल करते हुये निर्धरित रेट सूची जारी कर दी है अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार सिंह ने जारी सूची में आलू 25 रुपये प्याज 30 टमाटर 40 मिर्चा 60 भिंडी 40 परवल 40 तुरई 30 कद्दू 20 लोकी 15 करेला 40 अरहर दाल 85 तेल 100 चना 60 उर्द 90 चीनी 38 नमक 10 आटा लोकल 35 आटा आशीर्वाद 35 गुड़ 45 बेसन 75 रिफण्ड 90 आदि के रेट निर्धारित किये गए है और अगर कोई भी विक्रेता इस निर्धारित से अधिक कोई आवश्यक वस्तुयो का वितरण करते हुये पाया जाता जाता है तो उस विक्रेता के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 के अंतर्गत कड़ी कार्यबाही की जायेगी और कोई कालाबाजारी या जमा खोरी होती है तो इस मोबाइल नम्बर 9454 417619 पर जान कारी दे सकता है
👍👍👍👍👍
<no title>सभासद अनिल पटैरिया की मांग पर प्रशासन ने खाद्य सामग्री के मूल्य सूची जारी की