सांसद मेनका संजय गांधी के सद्प्रयास से संसदीय क्षेत्र के आर्थिक रूप से कमजोर 22 रोगियों को इलाज के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष से मिले 27 लाख 60 हजार रूपये
सुलतानपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी के सद्प्रयास से बेबी आरूषि सिंह पुत्री प्रमोद कुमार निवासी अल्देमऊ ,नूरपुर को प्रधानमंत्री ने शल्य चिकित्सा/उपचार हेतु 5 मार्च को प्रधानमंत्री राहत कोष से 50 हजार रूपये की मदद सहित अबतक 22 मरीजो को प्रधानमंत्री राहत कोष से 27 लाख 60 हजार रूपये की आर्थिक सहायता दिलाई है।
आपको बतादे बेबी आरूषि सिंह को इलाज के लिए भाजपा नेता डॉ जे.पी.सिंह एवं पिता प्रमोद कुमार सिंह ने सांसद मेनका संजय गांधी से मुलाकात कर प्रधानमंत्री राहत कोष से तत्काल मदद दिलाए जाने का अनुरोध किया था। जिसके क्रम में सांसद मेनका संजय गांधी ने 15 फरवरी को बेबी आरूषि सिंह के हार्मोन संबंधित बीमारी के इलाज के लिए उसका डिटेल प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजकर जल्द से जल्द मदद करने का अनुरोध किया था।
जिसके क्रम 5 मार्च को बेबी आयुषी सिंह के इलाज के लिए भेजे गये डिटेल को प्रधानमंत्री कार्यालय ने तत्काल संज्ञान में लेते हुए प्रधानमंत्री राहत कोष 50 हजार रूपये एसजीपीजीआई को सीधे भेज दिया । जब सांसद मेनका संजय गांधी के निजी सचिव आनन्द लाल चौधरी ने आरूषि के पिता प्रमोद कुमार सिंह को फोन कर पैसा अस्पताल में भेजने की सूचना दी। जिससे आरूषि के परिवार के लोगों ने प्रसन्नता जाहिर की और तत्काल मदद दिलाये जाने के लिए सांसद का आभार प्रकट किया।आरूषि का इलाज एसजीपीजीआई में चल रहा है।
सांसद मेनका संजय गांधी के मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि सांसद मेनका संजय गांधी के सद्प्रयास से अभी तक संसदीय क्षेत्र सुलतानपुर के आर्थिक रूप से कमजोर 22 लोगों को गंभीर बीमारी के इलाज के लिए कुल 27 लाख 60 हजार रूपये प्रधानमंत्री राहत कोष से स्वीकृत कराकर सांसद ने आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की मदद की है। रघुवंशी ने बताया कि सांसद मेनका संजय गांधी ने अमिलिया, जयसिंहपुर की सूरसती यादव को कैंसर के इलाज के लिए 1 लाख 50 हजार रूपये , रीता मिश्रा बरूआ उत्तरी, लंभुआ को कैंसर इलाज के लिए 1 लाख 25 हजार रूपये, श्रीनिधि तिवारी, तिवारीपुर, बल्दीराय को इलाज के लिए 3 लाख रूपये की आर्थिक सहायता दिलाई है।
इसी क्रम में श्रीमती रंजना गांव शाहपुर हरिवंश , लंभुआ को कैंसर इलाज के लिए 1 लाख 50 हजार रूपये, जगराम यादव ग्राम तीशा, जयसिंहपुर को 2 लाख 50 हजार रूपये, देव कुमार बरनवाल 2879 निरालानगर, करौंदिया को इलाज के लिए 3 लाख रूपये, श्रीधर पांडे ग्राम पांडेपुर, सुरौली जयसिंहपुर को इलाज के लिए 3 लाख रूपये, उमा शंकर ग्राम पखरौली, लंभुआ को कैंसर के इलाज के लिए 1 लाख 40 हजार रूपये, देवनारायण ग्राम व पोस्ट लखनपुर को 1 लाख 30 हजार रूपये, मो. राशिद ढेसरूआ, गुप्तारजंज को कैंसर इलाज के लिए 1 लाख 30 हजार रूपये, नौशाद खाँ ग्राम कपरी, कादीपुर को 50 हजार रूपये की सांसद मेनका संजय गांधी ने प्रधानमंत्री राहत कोष से आर्थिक मदद दिलाई है।
इसी क्रम में अमीना बानों प्यारेपट्टी, लोलेपुर को कैंसर इलाज के लिए 1 लाख 10 हजार रूपये, रामचन्द्र दूबे को इलाज के लिए 95 हजार रूपये, गौरा देवी ग्राम मिश्रौली, जयसिंहपुर को 1 लाख 75 हजार रूपये, राम प्रसाद ग्राम भवानीपुर, बल्दीराय को 50 हजार रूपये, राजेश प्रताप सिंह ग्राम खुनशेखपुर, लंभुआ को 40 हजार रूपये, मथुरा प्रसाद मिश्रा चुयावनपुर, जयसिंहपुर को 50 हजार रूपये, रूपम कुमारी ग्राम शैलखा, जयसिंहपुर को 50 हजार रूपये, संतोष कुमार यादव ग्राम लखीमपुर बैजापुर को 40 हजार रूपये, गुंजन श्रीवास्तव ग्राम छतौना कला,लंभुआ को 25 हजार रूपये एवं अरविंद निषाद ग्राम खरहा दियरा, कादीपुर को इलाज के लिए 50 हजार रूपये की सहायता सांसद मेनका संजय गांधी के सद्प्रयास से मिल चुकी है।
सांसद मेनका संजय गांधी द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर रोगियों को प्रधानमंत्री राहत कोष से आर्थिक मदद दिलाये जाने पर पूर्व विधायक अर्जुन सिंह, करूणा शंकर द्विवेदी, सांसद प्रतिनिधि रणजीत सिंह, डॉ के. सी. त्रिपाठी, पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल, कृपा शंकर मिश्रा, शशिकान्त पांडे, श्याम बहादुर पांडे, भाजपा नेता संदीप सिंह, समाज सेवी राजेश पांडेय, संजय सोमवंशी, विनोद सिंह, विवेक सिंह, उत्तम सिंह, बाबी सिंह, रजनीश मिश्रा, सुरेश सिंह विसेन, मनोज चतुर्वेदी आदि ने उनका आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिया है।