पुलिसवाला न्यूज़
इंदौर .
*रविंद्र चौधरी की कलम एक* *संदेश देशवासियों के नाम*
🙏नमस्कार🙏
पुलिसवाला न्यूज़ से मैं रविंद्र चौधरी आपकी और आपके परिवार की सुरक्षा के लिए आपसे हाथ जोड़कर प्रार्थना करता हूं की प्रशासन द्वारा किए गए लाकडाउन को गंभीरता से लें उसका मजाक ना बनाएं यह हमारी सुरक्षा के लिए है हम घर मे रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे और अपने परिवार को भी सुरक्षित रखेंगे इससे यह बीमारी फैलेगी नहीं और जितने इस बीमारी से ग्रस्त हैं उन्हें स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा ठीक कर लिया जाएगा और यह बीमारी यहीं रुक जाएगी देश को लाकडाउन करना बहुत बड़ा फैसला है l इसके महत्व को समझे यह फैसला हमारे व हमारे सुरक्षित भविष्य के लिए है समस्त पुलिस विभाग स्वास्थ्य विभाग सफाई कर्मचारी इस वायरस से बेखौफ होकर हमारी सुरक्षा कर रहे हैं इस बात को जानते हुए की यह वायरस कितना घातक है उनकी जान ले सकता है और उनके द्वारा उनके परिवार की भी जान जोखिम में आ सकती है l हमारे और कोरोनावायरस के बीच खड़े इन सुरक्षा प्रहरीयों और करोड़ों लोगों के अथक प्रयास को कुछ चंद लोग अपनी लापरवाही से विफल कर रहे हैं यदि हम इसी प्रकार बाहर घूमते रहे तो इसका कोई फायदा नहीं होगा और हम जहां से चले थे वहीं खड़े रहेंगे ऐसा ना हो कि हमें पछताने का भी समय ना मिले तो कृपया प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करें घरों में रहें सुरक्षित रहें यदि हम घरों में रुक जाएंगे तो कोरोना भी रुक जाएगा अपने परिवार समाज व देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझिए घरों में रहिए सुरक्षित रहिए l
✍ पुलिसवाला न्यूज़ ✍
🙏रविंद्र चौधरी🙏