*रायबरेली – चर्चित दरोगा अभय मिश्रा पर लगा दो लाख रुपए की घूसखोरी का आरोप* -
*दरअसल सब इंस्पेक्टर साहब का विवादों से नाता पुराना है चाहे वह अपने कार्यकाल में खीरो थाने में तैनात रहे हो या फिर मिल एरिया थाने में तैनात रहे हो या फिर एसओजी में तैनात रहे हो और फिर उसके बाद चाहे यह ऊँचाहार कोतवाली में तैनात रहे। विवादों ने उनका साथ नहीं छोड़ा और कार्यशैली ऐसी की आखिरकार इनका स्थानांतरण कर इन्हें पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अटैच कर दिया गया, लेकिन विवादों ने इनका साथ यहां भी नहीं छोड़ा और फरियादी या पीड़ित से बात करने के तरीके में जरा सा भी बदलाव नहीं ला पाए लोगों तो यहां तक भी कहना है कि शायद ये डिप्रेशन से ग्रसित लेकिन फिर भी इनको लालगंज में अभी तैनात किया गया है और अभी हाल ही में एक लूट हो जाने के बाद उन्होंने अपनी भाषा शैली में बदलाव ना लाते हुए लूट के शिकार हुए पीड़ित को ही नसीहत दे डाली, जो चर्चाओं में शुमार रही और अभी वह मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि वर्दी के नशे में चूर दरोगा साहब ने संघ के पदाधिकारी को ही कोतवाली के लॉकअप में बंद किया उनके साथ मारपीट की उनका मोबाइल तोड़ दिया और शांति भंग की धारा में चालान कर विधिक कार्यवाही भी कर डाली*
*वही आज व्यापारी ने दरोगा के ऊपर घूस लेने का आरोप लगाते हुए कहा कि दो लाख दोगे तभी रिहा करूंगा । क्या पुलिस अधीक्षक साहब ऐसे खाकी वर्दी को बार - बार दागदार करने वाले दरोगा पर उचित कार्यवाही करेंगे*