<no title>* पुलिस ने राजू हत्याकांड का 24 घण्टे में  किया पर्दाफाश*


*पुष्कर पुलिस ने राजू हत्याकांड का 24 घण्टे में  किया पर्दाफाश*
 *दो  हत्या के आरोपियों को किया गिरप्तार*
*दोनो आरोपी सगे भाई*
*आपसी रजिंश को लेकर की हत्या*
 पुष्कर के निकटवर्ती ग्राम किशनपुरा में राजू जेलिया की  हत्या का पर्दाफाश 24 घण्टे में कर दिया तथा हत्या के आरोप में दो युवकों को गिरप्तार कर लिया दोनो आरोपी सगे भाई है ।सीओ ग्रामीण विनोद कुमार सीपा ने बताया कि 16 मार्च को गांव के मुकेश ओर अक्कू ने राजू जेलिया को अपने साथ ले जाकर किशनपुरा के पास जंगलों में ले गए और वँहा पर दोनो ने मिलकर उसकी हत्या कर लाश को कुंए में डालकर आ गए 18 मार्च को मृतक राजू के भाई जीवराज ने थाने में राजू की लापता की रिपोर्ट दर्ज करवाने के बाद पुलिस ने तुरन्त सीआई राजेश मीणा के नेर्तत्व में नंदूसिंह श्योजीराम अमरचंद तेजाराम गणेशराम हेमाराम सुनील पारीक अमित कुमार और भोमाराम कि टीम गठित कर  तलाश शुरू की तो मुकेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने राजू की हत्या करना कबूल किया और उसकी निशानदेही पर किशनपुरा के जंगल मे जाकर कुंए में लाश को निकाला ओर दूसरे आरोपी उसके भाई अक्कू को भी गिरप्तार कर लिया दोनो ने हत्या आपसी रंजिश को लेकर करना कबूला पुलिस दोनों हत्या के आरोपियों से पूछताछ कर रही है ।वही पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनो को सौप दिया।
  *अनिल सर संपादक बदलता पुष्कर*