<no title>पुलिस को मिली बडी सफलता  12 कुंतल लहन , 90 लीटर अवैध शराब व चार भट्टी बरामद 

 


पुलिस को मिली बडी सफलता 


12 कुंतल लहन , 90 लीटर अवैध शराब व चार भट्टी बरामद 


बल्दीराय ,सुल्तानपुर । लाकडाउन की वजह से जहां लोग अपने घरों में हैं वहीं अवैध रूप से दारू बनाने वालों की पौ बारह हो गई है । मुखबिर की सूचना पर बल्दीराय थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने  पुलिस बल के साथ की छापेमारी । पुलिस के छापे से वस्ती में हड़कंप मच गया । इस दौरान पुलिस टीम ने खेतों में गड़े अवैध शराब व लहन भारी मात्रा में बरामद की । छापेमारी में भारी मात्रा में अवैध शराब व लहन वरामद किया गया । शनिवार को सुबह बल्दीराय थाना क्षेत्र के सुरेश नगर बरासिन गांव में पुलिस ने छापेमारी की । छापे मारे में पुलिस के मुताबिक लगभग बारह कुंतल लहन तथा नब्बे लीटर अवैध शराब व चार भट्टी मौके पर नष्ट की गई । कोई आरोपी मौके से गिरफ्तार नही किया जा सका । लहन में मिट्टी तेल डाल कर नष्ट किया गया । पुलिस ने पूरे गांव में सर्च ऑपरेशन चलाकर तलाशी ली । सर्च ऑपरेशन में वलीपुर चौकी इंचार्ज विकास सिंह ,पारा बाजार चौकी इंचार्ज नूतन स्वरूप नागर ,दारोगा महेंद्र सरोज , दारोगा सचिव मौर्य ,हेडकांस्टेबल कमलेश पटेल ,  हसीन गाजी ,पंकज कुमार ,राम नाथ सरोज ,रोहित ,मनोज ,डायल 112 पुलिस टीम शामिल रहे ।