<no title>*प्रेमिका बनी प्रेमी के लिए डायन घर बालो से मिल कर प्रेमी को दिया जहर

 


*प्रेमिका बनी प्रेमी के लिए डायन घर बालो से मिल कर प्रेमी को दिया जहर -*


           


जिला खीरी थाना कोतवाली मोहम्मदी के अंतर्गत आने वाले हल्का नंबर पश्चिमी लखपेड़ा  क्षेत्र के गांव चक कैमी में समय करीब 4:00 बजे शाम की घटना है।
ग्राम पंचायत चक् कैमी रामप्रसाद व उसकी लड़की मंजू एवं भाइयों द्वारा सत्यम शर्मा नाम के लड़के को अगवा किया गया उसके बाद लड़की के द्वारा जहर दिलाया गया जहर देने के बाद लड़की के माध्यम से सत्यम के चाचा का एक मकान खाली पड़ा रहता था उस मकान तक उसको पहुंचा दिया गया उसके बाद लड़की के पिता द्वारा कोतवाली मोहम्मदी में लड़की भगाने के नाम से सत्यम एवं उसके परिवार के सदस्यों के नाम से एप्लीकेशन दी गई  सत्यम की मां एवं उनके परिवार का आरोप है कि उसके लड़के को लड़की के मां-बाप एवं भाई के द्वारा अगवा करके उसको जहर दिया गया उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई जो एक पहले से ही रची हुई साजिश का हिस्सा था ।
परिवार वालों का यह भी आरोप है कि पुलिस कांस्टेबल निखिल त्यागी  एवं उसके दो सहयोगियों के द्वारा सत्यम के घर पर काफी तोड़फोड़ करने के बाद सत्यम की तलाश होने पर सत्यम मिला लेकिन वो जहर के नशे में धुत था लेकिन उसको अस्पताल पहुंचाने के बजाय उसको निखिल त्यागी के द्वारा लात घुसो से मारा-पीटा गया और लगभग 30 से 40 मिनट तक वहीं पूछताछ में जुटा रहा गांव वालों की माने तो उस समय निखिल त्यागी शराब के नशे में भी था जो पुलिस विभाग के महकमे में एक बदनुमा दाग साबित हो रहा है परिवार वालों की मांग है ऐसे पुलिसकर्मी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जानी चाहिए।
आपको बताते चलें कि मृतक सत्यम शर्मा के द्वारा भी लड़की के पिता एवं भाइयों के द्वारा ऐसी मौत देने की बात कही है जो आत्महत्या में साबित हो उसका प्रार्थना पत्र 09/02/2020 उप जिलाधिकारी मोहम्मदी के नाम लिखा है अगर मुझे कुछ होता है तो उसके जिम्मेदार लड़की एवं लड़की के परिवारी जन होंगे जो मरने के बाद उसकी पेंट की जेब से प्राप्त हुआ है ।


इसलिए सत्यम शर्मा के परिवार का शक लड़की एवं लड़की के परिवार पर और गहरा होता जा  रहा है। खबर लिखे जाने तक कोतवाली मोहम्मदी पुलिस के द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है ।