*बिग ब्रेकिंग न्यूज़*
*प्रशासन और पुलिस की सख्ती के आगे लोग घरों में हुए कैद*
*बाज़ारो में छाया सन्नाटा*
*असहाय ओर गरीबो एंव प्रतिदिन मजदूरी कर अपने परिबार का जीवनयापन करने वालो के लिए कई भामाशाह संघटन आ रहे है आगे*
*पार्षद उमा पाराशर धीरज जादम समाजसेवी हलदर पाराशर सहित नगर पालिका की टीम लगी दिन दुखियो की सेवाओं में*
*लोक डाउन में अपनी जान जोखिम में डालकर मुस्तेदी से सेवाएं दे रहे प्रशासनिक अधिकारियों पुलिसकर्मियों ओर मीडियाकर्मियों की सेवा के लिए भी आगे कई लोग*
*पानी बिस्कुट ओर नमकीन की व्यवस्था*
*अजमेर की अपना घर संस्था एंव दोस्त दुनिया ग्रुप भी आया सेवा में आगे*
*पुष्कर में प्रतिदिन 150 भोजन के पैकिट बाटेंगे आज नगर पालिका के सहयोग से किये 160 पैकिट वितरण*
*मौसम ने बदला अचानक करवट*
*हल्की बूंदाबूंदी ने करवाया ठंड का अहसास*
*एसपी कुंवर राष्ट्रदीप सिंह ने कल पुष्कर का दौरा कर लॉक डाउन के दौरान बाज़ारो में घूमने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही के दिये निर्देश*
*प्रशासन और पुलिस ने लोगो को घरो में रहने के दिये निर्देश*
*अनावश्यक कार्य से बाज़ारो में घूमने वालो की अब खेर नही*
*धारा 144 का उल्लंघन करने वालो के खिलाफ प्रशासन ओर पुलिस आ रही सख्ती से पेश*
*अनावश्यक बाज़ारो में घूमने वालो के खिलाफ की जा रही है सख्ती*
*तीर्थ नगरी की सारी सीमाएं हो रखी है सीज*
*कस्बे में पुलिस का सख्त पहरा*
*चप्पे चप्पे पर तैनात है पुलिसकर्मी*
*पुष्कर की हर पल की खबर के लिए यूट्यूब चैनल पर बदलता पुष्कर को सर्च करे एंव बदलता पुष्कर में एड होने एंव समाचार इन नम्बरो पर भेजे।*
*8233888555, 8905398192, 9001346704*
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
*नोट - कोरोना से डरे नही सतर्क रहें अपने घरों से कम निकले धारा 144 का पालन करे सरकार प्रशासन ओर पुलिस की गाइड लाइन का पालन कर उनका सहयोग करे अफवाहों पर ध्यान नही देवे सोशल मीडिया में भ्रामिक पोस्ट नही करे अन्यथा हो सकती है कानूनी कार्यवाही।*
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
*अनिल सर संपादक बदलता पुष्कर*
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
*आज 400 पैकेट भोजन वितरण, आगे भी जारी रहेगी व्यवस्था*
*अपना घर संस्था एव दोस्त दुनिया ग्रुप* की तरफ से जरूरतमंद एव निर्धन शहरवासियों के लिए निशुल्क भोजन व्यवस्था जारी रहेगी । बुधवार को 400 से ज्यादा फूड पैकेट बांटे गए । अंत में फैसला लिया गया कि यह सेवा निरन्तर जारी रहेगी । इस कार्य के लिए अपना घर संस्था के *रमेश अग्रवाल, सुबोध जैन, विष्णु प्रकाश गर्ग दोस्त दुनिया ग्रुप के अनिल कोठारी, ज्ञान सारस्वत, गौरव गर्ग, नीरज जैन, राजेश आचार्य, गिरीश दाधीच* सक्रिय सहयोगी रहेंगे । आप भी चाहे तो इस मुहिम में रसद/नकद मदद लिए सम्पर्क कर सकते है ।
*गौरव गर्ग*
9829070353
*अनिल कोठारी*
9829071614
*ज्ञान सारस्वत*
8058796562
*राजेश आचार्य*
7014470701
*गिरीश दाधीच*
9587006363
*जय सावरिया सेठ, जय श्री बालाजी*
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹