<no title> *नोएडा फेस-2 में धू-धू कर जलकर खाक हुई प्लास्टिक फैक्ट्री*           नोएडा। नोएडा के फेस 2 में स्थित प्लास्टिक की फैक्ट्री में भीषण आग लगी अच्छा

 


*नोएडा फेस-2 में धू-धू कर जलकर खाक हुई प्लास्टिक फैक्ट्री*


          नोएडा। नोएडा के फेस 2 में स्थित प्लास्टिक की फैक्ट्री में भीषण आग लगने के कारण आसपास अफरा-तफरी का माहौल मच गया। आनन-फानन में दमकल विभाग को सूचना दी गयी जिसके बाद एक नहीं बल्कि चार फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर फैक्ट्री में लगी आग को बुझाने की भरसक कोशिश की, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि आग बुझने का नाम नहीं ले रही थी और आसमान पर काले धुँए के साथ आग की लपटें बराबर उठ रही थी। हालांकि यह आग कैसे लगी इन कारणों का पता नहीं लगा। गनीमत यह रही कि इस आग में किसी के घायल होने की कोई खबर अभी तक सामने नहीं आयी है वहीँ फैक्ट्री मालिक अभी तक यह नहीं बता रहे हैं कि उनका कितना नुकसान इस आगजनी में हुआ है।