*नोएडा पत्रकार (समाज सेवक) को अपहरण कर जाने से मारने मिली रही है बार बार धमकी -*
गौतमबुद्धनगर जनपद के कमिश्नरेट क्षेत्र नोएडा के एक्सप्रेसवे थाना सेक्टर 135 इलाके के सम्मानित हिन्दी समाचार के पत्रकार को मंगलवार को अज्ञात नम्बर से अपहरण कर जाने से मारने की मिली धमकी से हताश,उदास, भयभीत पत्रकार ने अपने स्थानीय थाने पर तहरीर देकर कार्यवाही करने और जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई है ।
बख्तावरपुर सेक्टर 127 थाना एक्सप्रेसवे नोएडा निवासी देव गुर्जर एक हिन्दी समाचार के सम्मानित पत्रकार,के साथ समाज सेवक भी है इन्होंने बताया किया मंगलवार लगभग 10 बजे अज्ञात कालर की अज्ञात नम्बर से काल आयी,कालर ने पूछा कि देव गुर्जर बोल रहे है,हां कहते ही गाली देते हुए अपहरण कर जान से मारने की धमकी देने लगा तो हमने फोन काट दिया ,इसके बाद अलग अलग नम्बरो से पांच बार काल आयी तो शाम को लास्ट काल को रिसीव किया तो वही धमकी पुन: मिली जिसकी तहरीर अपने होम थाने में दे रखी है और दोषी के विरुद्ध कार्रवाई करने व सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है।
एक्सप्रेसवे थाना प्रभारी योगेश मलिक ने कार्यवाही करते हुए तहरीर में दिये गये उक्त नम्बरों की जॉच करा कर कार्यवाही करने की बात कही है।
बुधवार 18 मार्च को अज्ञात लोगों ने फिर धमकी भरे फ़ोन दो बार फ़ोन किया ,जिसकी सूचना पत्रकार ने थाना प्रभारी एक्सप्रेसवे योगेश मालिक को दी ,थाना प्रभारी ने अज्ञात लोगों के खिलाफ नंबरो को ट्रैश कर कारवाई करने का आश्वासन दिया ।