<no title>नोएडा में अब तक 225 लोगों का हुआ कोरोना टेस्ट, ये आए हैं रिजल्ट

 


*नोएडा में अब तक 225 लोगों का हुआ कोरोना टेस्ट, ये आए हैं रिजल्ट -*


 



नोएडा में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग से लेकर जिला प्रशासन तक हाई अलर्ट पर हैं। गुरुवार को नोएडा में स्थित देश की एक बड़ी आईटी कंपनी एचसीएल टेक्‍नोलॉजीज के एक कर्मचारी में भी कोरोना वायरस की...


 



गौतमबुद्ध नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. अनुराग भार्गव ने बताया कि अब तक जिले में 225 लोगों का टेस्ट हो चुका है और केवल 4 मरीजों में COVID-19 पॉजिटिव पाया गया है। इसको देखते हुए कई आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं। जिन स्थानों पर मरीजों की पुष्टि की गई है वहां संक्रमणमुक्त करने का काम चल रहा है।


ग्रेटर नोएडा में गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी के एससी-एसटी में 12 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है। ग्रेटर नोएडा के राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान में 3 पॉजिटिव केस का उपचार किया जा रहा है। नोएडा के सेक्टर-30 स्थित चाइल्ड पीजीआई में 4 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है। अभी नोएडा के सेक्टर-39 में बने नए जिला अस्पताल के क्वारंटाइन वार्ड में कोई नहीं है।


नोएडा में स्थित देश की एक बड़ी आईटी कंपनी एचसीएल टेक्‍नोलॉजीज (HCL Technologies)  का एक कर्मचारी कोरोना वायरस (COVID-19) से पॉजिटिव पाया गया है। एचसीएल टेक्नोलॉजीज की ओर से गुरुवार को जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि कंपनी के नोएडा ऑफिस में काम करने वाला कर्मचारी कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाया गया है। वह कुछ दिन पहले ही विदेश यात्रा कर भारत लौटा है। यह व्‍यक्ति सेल्‍फ आइसोलेशन में चला गया है।


कर्मचारी में एक दिन पहले ही कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी। कंपनी का कहना है कि हमारा ऑफिस सरकार और सभी स्वास्थ्य सलाहकारों के नियमों का पालन कर रहा है। 


दूसरी ओर किसी भी तरह के हालात से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को समय से अपने काम निपटाने के निर्देश दिए हैं। ताकि विपरित पस्थितियों में भी बेहतर काम हो सके। कोरोना वायरस की आशंका को लेकर स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मचारियों के साप्ताहिक अवकाश रद्द कर दिए गए हैं।


मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनुराग भार्गव ने बताया कि सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और संविदा पर नियुक्त कर्मचारियों को सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक अपनी सीट पर बैठना होगा। स्वास्थ्य विभाग अपने कर्मियों को एक किलोमीटर के दायरे में अलग-अलग स्थानों से काम कराएगा। इसके लिए जगह तलाश ली गई है। एक दो दिन में कोरोना से संबंधित आंकड़ें तैयार करने वाली टीम अलग काम करेगी। एहतियातन यह निर्णय लिया गया है।


जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते खौफ के चलते डीएम ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं। सेक्टर फाई स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर एससी-एसटी हॉस्टल में 300 लोगों को रखा जा सकेगा। यहां पर लोगों के सैंपल लेने के बाद उन्हें क्वारंटाइन किया जाएगा। पॉजिटिव मिलने पर उन्हें आइसोलशन वार्ड में शिफ्ट किया जाएगा। इसके लिए एडीएम, एसडीएम और तहसीलदार के नेतृत्व में टीम गठित कर दी गई है। डीएम बीएन सिंह ने बताया कि जनपद स्तर पर ऐसे व्यक्ति जिनका कोरोना के लिए टेस्ट किया जा रहा है, उन्हें डॉ. भीमराव अंबेडकर एससी-एसटी हॉस्टल में रखा जाएगा। यहां पर 300 ऐसे व्यक्तियों को अलग-अलग कमरों में क्वारंटाइन के लिए रखा जाएगा। इसका संचालन राजस्व एवं स्वास्थ्य विभाग संयुक्त रूप से मिलकर करेंगे। 


यदि 14 दिन के बाद कोरोना संदिग्ध व्यक्ति की रिपोर्ट निगेटिव आती है तो उसे डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। यदि पॉजिटिव आता है तो उसे आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया जाएगा। इस सुविधा का संचालन बुधवार शाम से शुरू कर दिया गया है। सेक्टर-39 स्थित नए जिला अस्पताल में 400 बिस्तरों का क्वारंटाइन वार्ड सोमवार से शुरू कर दिया गया था।  


नोएडा में कोरोना वायरस संक्रमित मरीज मिलने के बाद पुलिस कमिश्नर ने नोएडा में पांच अप्रैल तक धारा 144 लागू कर दी गई है। इसके तहत शहर में किसी भी तरह के धार्मिक, राजनैतिक, सांस्कृतिक, व्यापारिक प्रदर्शनी, रैली और जुलूस पर प्रतिबंध रहेगा। कोरोना के संक्रमण को रोकने, जागरूकता फैलाने और लोगों के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए बुधवार शाम को पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने एडवाईजरी जारी की है। 


इसके बाद अपर पुलिस उपायुक्त कानून एवं व्यवस्था आशुतोष द्विवेदी ने जिले में 5 अप्रैल तक के लिए धारा 144 लागू कर दी है। धारा लागू होने के बाद जिले में सभी तरह के कार्यक्रम, रैली और जुलूस प्रतिबंधित कर दिए गए हैं। इसके अलावा अपील की गई है कि यदि किसी को कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति के बारे में जानकारी मिलती है तो तत्काल इसकी सूचना चिकित्सा विभाग या अस्पताल को दी जाए। यदि इस तरह के मामले को कोई छिपाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो सकती है।