<no title>नोएडा अथोरिटी ने व्यापारियों और आम आदमी के बीच दीवार खड़ी की, व्यापारियों ने जताया विरोध

 


नोएडा अथोरिटी ने व्यापारियों और आम आदमी के बीच दीवार खड़ी की, व्यापारियों ने जताया विरोध


नोएडा-


नोएडा में अथोरिटी ने व्यापारियों और आम आदमी के बीच दीवार खड़ी कर दिया है। जिसको लेकर व्यापारियो में तो रोष हो गया है वहीं स्थानीय निवासी भी इसको लेकर अपना विरोध जता रहे हैं। यह दीवार जेनरेटर व्यापारी और हरौला गांव के निवासियों के बीच खींचा जा रहा है। इसको लेकर व्यापारियों ने विरोध जताया है। रिंग ओवर जेनरेटर के सीईओ दीपक दूबे ने कहा कि जिस प्रकार से अथोरिटी मनमानी कर रहा है इससे आम जनता को तो परेशानी होगी ही व्यापारियों को काफी नुकसान झेलना पड़ेगा। यहां पर कई ऐसे दुकान हैं जो सीधे तौर पर हरोला गांव से जुड़े हैं। जिस प्रकार से अथोरिटी ने अपना कदम उठाया है यह पूरी तरह से बिना किसी नियम कानून के उठाया गया कदम है। दीपक दूबे ने कहा कि अथोरिटी को व्यापारियों से भी बात करना चाहिए था। जिससे कि समस्या का हल निकलता। लेकिन जिस प्रकार से अथोरिटी ने कदम उठाया है वह पूरी तरह से अनुचित है। व्यापार पूरी तरह से ठप्प हो जाएगा। व्यापारी वर्ग इसका विरोध करेगा। व्यापारी अपनी बात को लेकर राज्य सरकार तक पहुंचाएगा। अथोरिटी पिछले कुछ दिनों से ऐसे कदम उठा रहा है जिससे व्यापारियों को काफी नुकसान हो रहा है।