प्रेस नोट
-----------
नया सवेरा सोसायटी ने गरीब - मजदूरों को मुफ्त बांटा 150 किलो राशन
.............................
गाजियाबाद।कोरोना वायरस (कोविंड -19) के कारण लाॅकडाउन की स्थिति में सबसे ज्यादा परेशानी गरीबों और दिहाड़ी मजदूरों को हो रही है।ऐसे में लोगों की मदद के लिए गाजियाबाद की नया सवेरा सोसायटी (रजि.) आगे आई है।आज नया सवेरा के पदाधिकारियों ने वसुंधरा सेक्टर - 8 की झुग्गी-झोपड़ियों में 150 किलो (डेढ़ क्विंटल) राशन का मुफ्त वितरण किया।
सामाजिक संस्था 'नया सवेरा' के सचिव वरिष्ठ पत्रकार जितेन्द्र बच्चन ने बताया कि 50 से अधिक गरीब और मजलूम परिवारों को एक-एक किलो आटा, एक किलो चावल, आधा किलो दाल और नमक के पैकेट मुफ्त दिए गए।राशन वितरण में संस्था की अध्यक्ष डॉ. कमलेश भारद्वाज, उपाध्यक्ष डॉ. एस. के. भारद्वाज, सचिव जितेन्द्र बच्चन, सिविल डिफेंस के वालंटियर और थाना इंदिरापुरम के पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
उन्होंने बताया कि आगे भी संस्था का जनहित मेें यह अभियान जारी रहेगा।साथ ही विशेष सहयोग के लिए संस्था ने जिला प्रशासन, एसएसपी और मीडिया का आभार जताया है।
<no title>नया सवेरा सोसायटी ने गरीब - मजदूरों को मुफ्त बांटा 150 किलो राशन