उत्तरप्रदेश कुशीनगर
नशा मुक्ति बना एक बरदान
थाना नेबुआ नौरंगिया के अन्तर्गत ग्राम सभा पचफेड़ा मे एक युवक ने यह ठान लिए है की दारू से मुक्त कराना किसी का घर बचाना ए मेरा लक्षय है
आपको बताते चले की सुरेंद्र साहनी नाम के युवक ने नशा मुक्ति का अभियान चलाया है जो की बिलकुल निशुल्क और बिना किसी लालच के उपचार करता है जो की अपने खानदान की परम्परा से चले आ रही नुस्खा के हिसाब से उपचार करता है और इसका असर बहुत दूर दूर तक फैल चूका है जब इसका असर लोगो को लगने लगा तो यहाँ पे लोग बहुत दूर दूर से आते है और नशा छोड़ के जाते है माने तो ए नशा कितने लोगो का घर बर्बाद कर चुकी है लेकिन इस युवक ने ठान लिए अब किसी का घर बर्बाद नहीं होने देगा और सबको नशा मुक्त करा के छोड़ेगा इस युवक की काम से दूर दूर तक लोग सराहनीय और बधाई दे रहे है