<no title>मेरी सम्पूर्ण मध्य प्रदेश की सभी विधानसभा परिवार से विनम्र अपील :-* 

 


*मेरी सम्पूर्ण मध्य प्रदेश की सभी विधानसभा परिवार से विनम्र अपील :-* 


मेरी सम्पूर्ण मध्य प्रदेश की सभी विधानसभा क्षेत्र प्रदेश ओर देश के समस्त गणमान्य नागरिक से मेरा विनम्र निवेदन है कि आप अपनी अपने परिवार ओर अपने दोस्तो कि कॉरोना वायरस जैसी खतरनाक बीमारी से सुरक्षा चाहते है तो 14 अप्रैल तक अधिक से अधिक समय घर पर अपने परिवार के साथ रहे ओर आस पास के एरिया को साफ सुथरा रखे ओर हर घंटे में सेनेटाइजर से हाथ साफ करते रहे लोगों से बाहर जा के ना मिले ओर ना ही किसी किसी बाहर के व्यक्ति से संपर्क में  आ कर उससे हाथ मिलाय ओर गले मिले सभी से 1-1 मी की दूरी बनाए रखे । इस संकट के समय में शासन के नियमो का पालन करते हुए सहयोग करे और किसी भी तरह की कोई भी असुविधा के लिए तुरंत संपर्क करे आपका अपना के लिऐ हर मुश्किल दौर में आप के साथ हे। 
जय हिन्द जय भारत


 *नोट :- यदि आप के आस पास कोई भी बाहर से आया हुआ व्यक्ति हे तो सावधानी बरतें ओर उसकी सूचना दे ताकि समय रहते उसका इलाज किया जा सके ओर आप सभी को सुरक्षित किया जा सके* 


              आपका अपना
             मनीष द्विवेदी
जिला सचिव किसान कांग्रेस कमेटी
       जिला छतरपुर (मध्य प्रदेश)