*मीरजापुर में कोरोना वायरस से ग्रस्त होने की आशंका में रिश्तेदारी में आए लोगों के लिए बुला लिया पुलिस -*
मीरजापुर में चुनार कोतवाली के कालूपुर क्षेत्र में सामने आया जहां एक परिवार के रिश्तेदार छह की संख्या में गुरुवार की शाम मुलाकात करने आए थे। रात्रि में घर पर ही सभी रुक गए और शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों ने उक्त बाहरी व्यक्तियों को कोरोना वायरस से ग्रसित होने की आशंका पर डायल 112 को सूचना दे दी। वहीं सूचना मिलते ही जिला प्रशासन तत्काल सक्रिय हो गया। पीआरवी कर्मियों के साथ ही नायब तहसीलदार नटवर सिंह पूरी टीम के साथ कालूपुर क्षेत्र के उस गांव में पहुंच गए। सरकारी एम्बुलेन्स को तुरंत ही बुलाया गया। जब तक एम्बुलेन्स आती सभी को एक कमरे में अलग बैठाया गया। एम्बुलेंस से उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मगरहा भेजा गया जहां उनकी जांच की जा रही है।क्षेत्र के एक व्यक्ति के बड़े पिता काफी समय पूर्व गांव छोड़ कर कोलकाता जीविकोपार्जन के लिए गए और वही बस गए। पंद्रह मार्च को मीरजापुर स्थित भटवा की पोखरी क्षेत्र में भांजे के यहां वैवाहिक कार्यक्रम में सभी जुटे थे। परिजनों से मुलाकात करने रिश्तेदारी में छह लोग शाम को आटो से जान मुहम्मद के घर आये थे। जिसमें एक महिला मीरजापुर की ही निवासी बताई गई है। जब ग्रामीणों को पता चला कि कोलकाता से कुछ लोग गांव में आए है तो लोगों में डर पैदा हो गया और पुलिस को फाेन कर दिया।