<no title>मामा के दसवें में आये 55 वर्षीय व्यक्ति के गंगा में डूबने से मौत*

 


*मामा के दसवें में आये 55 वर्षीय व्यक्ति के गंगा में डूबने से मौत*


*वाराणसी प्राप्त जानकारी के अनुसार राजकुमार गुप्ता 55 वर्षीय नवापुरा दारानगर निवासी व्यक्ति अपने मामा के दसवां में कोतवाली थाना क्षेत्र के ब्रह्माघाट पर आया था। दसवां का कार्यक्रम होने के बाद अंत में वह गंगा में नहाने गया बाकी लोग उसे छोड़ कर जा चुके थे काफी देर तक घर ना पहुंचने पर परिजन परेशान होकर वापस गंगा घाट पर पहुंचे। जहां सीढ़ियों पर उसके कपड़े देखकर यह अंदेशा लगाया की शायद वह पानी में डूब गया हो। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय गोताखोरों की टीम ने राजकुमार की लाश को पानी से निकाला बताया जाता है कि राजकुमार को तैरना आता था। सर में चोट लगने की वजह से उसकी मौत हो गयी होगी क्योंकि उसके सर से खून निकल रहा था। गायघाट चौकी इंचार्ज श्री मन पाण्डेयऔर कॉन्स्टेबल राम मूरत ने शव को ट्राली से मंडलीय चिकित्सालय के मर्चरी रखवा दिया है।*