<no title>लॉक डाउन: लोगों को घरों में रहने के निर्देश सफाई, पानी, बिजली, मेडिकल  और अन्य जरूरी सेवा को लेकर प्रशासन मुस्तैदय

 


लॉक डाउन: लोगों को घरों में रहने के निर्देश
सफाई, पानी, बिजली, मेडिकल  और अन्य जरूरी सेवा को लेकर प्रशासन मुस्तैदय


कुशीनगर।
जनपद में कोरोना वायरस से बचाव को लेकर लागू लॉक डाउन  को लेकर जिलाधिकारी भूपेंद्र एस चौधरी और पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्रा के निर्देशन में पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। जगह जगह लोगों को अपने घरों में रहने की हिदायत दी जा रही है।
पीएम मोदी द्वारा मंगलवार की रात 12 बजे से लॉक डाउन की घोषणा के बाद से आम जनता काफी सजग हो गयी है। बुधवार को अधिकतर लोग अपने घरों पर ही रहे। आवश्यक सामानों जैसे खाद्य, दूध सब्जी , दवा आदि के लिए मिले छूट के वक्त नगरों व चौराहों पर काफी भीड़ देखी गयी। सोसल डिस्टेंस को लेकर पुलिस काफी सजग दिखी। जगह जगह बैरिकेटिंग की गई थी तो राह में मिलने वाले लोगों से पूछताछ के साथ सख्ती से घर वापस किया जा रहा था। लोगों को उनके घरों में रहने की हिदायत दी जा रही थी। नगरपालिका परिषद पडरौना, कुशीनगर, हाटा समेत नगर पंचायतों में सफाई, बिजली और अन्य जरूरी सुविधाओं को लेकर प्रशासन मुस्तैद रहा। सुबह व शाम को मिली छूट के वक्त लोगों ने खरीदारी की। प्रशासन की चेतावनी के बाद भी सब्जी आदि महंगे दर पर  दुकानदार बेंच  है। मजदूर, फुटकर व्यवसायियों के समक्ष दो वक्त के भोजन के लिए समस्या उतपन्न हो गयी है। पंजीकृत मजदूरों से एक बड़ी समस्या गैर पंजीकृत लोगों की है। जो परेशान हैं। नवरात्रि ब्रत का पहला  दिन होने के बाद भी मंदिरों के  गेट बंद थे। जिससे महिलाओं, बच्चों और अन्य श्रद्धालु घरों पर ही पूजा किये।