<no title>*लखनऊ अखिलेश प्रेस कांफ्रेंस शुरू -*

 


*लखनऊ अखिलेश प्रेस कांफ्रेंस शुरू -*


 



कॅरोना के चलते सपा ने सभी कार्यक्रमो को आगे बढाया। कार्यकर्ता ज्यादा घर पर रहे। जरूरत पड़ने पर फ़ोन से संपर्क बनाये। अब सभी कार्यक्रम नवरात्रि के बाद शुरू होंगे। 22 अप्रैल के बाद सपा के सभी कार्यक्रम शुरू होंगे। 


ये दमदार नही निर्णय ना लेने वाली सरकार है तभी हर चीज में सरकार सबसे आगे है ।



आज सबसे ज्यादा तकलीफ में किसान है। सबसे पहले सरकार को अपना संकल्प पत्र पलटना चाहिए। सरकार ने कहा था कि न गुंडाराज होगा न भरष्टाचार जबको तीन साल में सबसे ज्यादा यही दिखा



अस्पतालों में न दवाई है ना इलाज मिल पा रहा है केरोन से कैसे लड़ेंगे



यूपी में सबसे ज्यादा किसानों ने आत्महत्या की है। सपा के विधायकों ने महोबा क्षेत्र का दौरा किया। केवल महोबा में 65 किसानों ने आत्महत्या कर ली



गौशाला के लिए सरकार और बजट बढ़ाये। इतने बजट में गौशाला का निर्माण नही होगा



महिला सुरक्षा पर सरकार गंभीर नही है। महिलाएं असुरक्षित है



जब लखनऊ में किसान पथ सरकार नही बना सकते है तो फिर दीपावली तक पूर्वांचल एक्सप्रेस वे कैसे शुरू होगा



Cm बताये गोरखपुर में मेट्रो कब चलेगी। न बनवा पाये तो फिर समाजवादियों को ही सोचना पड़ेगा।



सरकारी कर्मचारियों को जाती के नाम पर बाहर निकालने का काम सरकार ने किया



दूसरी स्मार्ट सिटीज में सिर्फ कूड़ा दिखता है



लखनऊ स्मार्ट सिटी में सिर्फ सपा का काम दिखता है इनके तो सिर्फ सांड दिखते है