*
*कोविड-19 को लेकर यपी सीएम योगी ने अधिकारियों की बैठक में दिये सख्त निर्देश*
लखनऊ(यूपी)।यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों की बैठक में सख्त निर्देश देते हुए कहा कि एक मार्च के बाद यूपी में बाहर से आए सभी नागरिकों की निगरानी करते हुए उनकी हेल्थ जाँच की जाए और निर्देशित किया यदि ज़रा भी शक हो तो उन्हे क्वरंटाइन करें।
बाहर से आए लोगों का 14 दिनों का हेल्थ प्रोटोकॉल पालन कराने के निर्देश दिया ।
जो बाहरी राज्यों के कामगार हैं, उनकी दैनिक ज़रूरतों और आर्थिक ज़रूरतों की चिंता करने को अधिकारी से कहा ताकी वे अपने अपने राज्यों के लिए पलायन ना करें और जो चुनौती हमारे राज्य पर आई है वह पलायन के चलते हम नहीं चाहते कि बाकी राज्यों के सामने ये चुनौती आए।
*मुख्यमंत्री योगी ने क्या मानवीय फैसले लिये देखें विन्दुवार*
*कोरोना को लेकर मीटिंग में लिए गये कई फैसले*
निजी संस्थानों के कर्मचारियों पर कहा कि हर कर्मचारी को वेतन दिलाया जाये।
लॉकडाउन में बंद होने के बाद भी संस्थान वेतन देंगे।
हर गरीब,मजदूर को 1 हजार दिया जाएगा।
गरीब,मजदूर को खोजकर पैसे दिया जाए ।
गरीबों से कोई मकान मालिक किराया ना ले।
बकाए के चलते बिजली नहीं काटी जाएगी ।
बिजली,पानी की आपूर्ति बनी बराबर रहनी चाहिए ।
'यूपी में लोग आए हैं उनकी जिम्मेदारी हमारी है।
उन्हें शुद्ध पानी,भोजन,दवाई दिया जाए।
किसी को स्वास्थ्य का खतरा नहीं होना चाहिये ।
सबकी हिफाजत सरकार की जिम्मेदारी है ।
हर जिलों के डीएम को निर्देशित किया जाए।
सामानों की कीमत निर्धारित होनी चाहिए ।
जो गड़बड़ी करे उसपर कार्रवाई हो ।
जमाखोरी करने पर केस दर्ज किया जाए ।
प्रदेश की जनता की सुरक्षा के लिए हम प्रतिबद्ध हैं ।
*ऐसे कई सख्त निर्देशों से सीएम योगी द्वारा अधिकारियों को अवगत कराया गया और इनका पालन करने का आदेश दिया गया।*