<no title>कोरोना वायरस तो हमारी कथा भी स्थगित करा ले गई.. अंजना भागी

 


कोरोना वायरस तो हमारी कथा भी स्थगित करा ले गई....  अंजना भागी


 


पूजनीय कौशल जी महाराज जी ने 14 मार्च शाम 4 बजे हनुमान जी के दो भजनों की प्रस्तुति के पश्चात जब कथा स्थगित की जाती है की घोषणा की वहाँ कार्यभार संभाले हुए सभी कार्यकर्ताओं की आँखों से अश्रुधारा बह निकली। श्री बलराज गोयल (सैक्टर 12) के अनुसार, साथ ही उन्होने यह उद्घोष भी किया की 2021 में इसी स्थान पर मार्च के माह में ही 9 दिन नहीं बल्कि 11 दिन की कथा करने वे अवश्य आएंगे। यह निर्णय बदली हुई परिसतिथियों को देख कर ही लिया गया था।


महेश बाबू गुप्ता जो लगभग पिछले तीन महीनो से कोई 200 कार्यकर्ताओं का उत्साह बड़ा रहे थे। कष्ट तो उन्हें भी बहुत था पर जोश बना रहे को समझते हुए उन्होने मीटिंग की तथा प्रशासन, तथा कोरोना वायरस के कारण बदली हुई परिसतिथियों की जिम्मेदारियों का एहसास दिलाते हुए 14 मार्च से 22 मार्च तक होने वाली राम कथा को स्थगित कर अगली बार और भी उत्साह से हम महाराज जी को लायेंगे कह ढाढ़स बँधाया यह विशाल आयोजन लगभग 200 कार्यकर्ताओं की पिछले 3 महीने से चल रही कड़ी मेहनत का परिणाम थी। नोएडा रामलीला मैदान सेक्टर 21 में सभी त्यारिया पूरे उत्साह से की गईं  दिव्य श्री रामकथा के लिए 13 मार्च को सुबह 10.30 बजे  2100/ मंगलमय परिवार की सुहागिन महिलाओं ने कलश यात्रा सम्पन्न की। महिलाय बहुत अधिक थी इसलिए सभी नाचती गाती चलीं।  नोएडा-दिल्ली से लोगों ने इतनी भव्य यात्रा पहली बार देखी। मंगलमय परिवार नोएडा द्वारा श्री गौसदन  की सहायतार्थ हेतु लगभग 15000 मंगलमय परिवार इसमे जुड़ रहे थे । समिति ने  कोरोनावायरस के प्रकोप के मद्देनजर फुलप्रूफ स्वास्थ्य सुरक्षा की पूर्ण व्यवस्था की थी। कोरोनावायरस के प्रकोप के मद्देनजर कीटनाशकों का छिड़काव तब भी चल रहा था तथा प्रवेश द्वारों पर प्रत्येक आगंतुक के लिए अच्छी गुणवत्ता वाले सैनेटाइजर की व्यवस्था भी की गई थी । इसके अलावा मास्क तथा इमेरजैंसी में किसी व्यक्ति को घर भिजवाने की व्यवस्था। जुकाम, खांसी से पीड़ित लोगों को घर पर रहकर टीवी व रेडियो के माध्यम से कथा का आनंद लेने के इंतजाम एवं साथ ही कथा में सुरक्षा की दृष्टि से  12 कैमरे,  20 सुरक्षा कर्मचारी, पार्किंग, डॉक्टर की टीम, एंबुलेंस, फायर फाइटिंग के सिलेंडर, फॉकिंग, पीने के पानी की व्यवस्था,  50 कार्यकर्ता वॉलिंटियर के रूप में एवं मंगलमय परिवार नोएडा के सभी सदस्य कार्यरत थे। विशेषकर इस  मौके पर हर रोज सुबह 8:00 बजे से 9:00 बजे तक शुद्धि के लिए हवन किया जाना था । इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संजय गोयल, पवन बंसल, नरेंन्द्र बंसल, राधेशाम गर्ग, मनीष अगरवाल, राधाकृशन, केशव शर्मा, सुनील गुप्ता, अनुज गुप्ता, सुमन गुप्ता, सविता गोयल, विभा अग्रवाल, शालू गोयल, सोनिया गर्ग, सविता गर्ग, अस्मिता गुप्ता, ने कडा परिश्रम किया। पर होइह सोहि जो राम रचि राखा ..