*कोरोना वायरस: शादी समारोह में जुटे 500 लोग, वर-वधू पक्ष और टेंट मालिक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज -*
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए दिल्ली पुलिस भी एक्शन मोड में है। सरकारी आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ मामले दर्ज किए जा रहे हैं। कल्याणपुरी के ईस्ट विनोद नगर इलाके में शनिवार रात शादी समारोह के दौरान 50 लोगों से अधिक लोगों के जुटने पर पुलिस ने वर-वधू पक्ष के अलावा टेंट मालिक के खिलाफ भी सरकारी आदेश के उल्लंघन का मामला दर्ज कर लिया है। कल्याणपुरी थाने में दर्ज मामले में दिल्ली सरकार के आदेश के बावजूद एक जगह 50 से अधिक लोगों की भीड़ जुटाने की धाराएं लगाई गई हैं।
पुलिस के मुताबिक, शनिवार रात करीब साढ़े नौ बजे सूचना मिली कि मयूर विहार फेज-दो, नीलम माता मंदिर के सामने एमसीडी पार्क में एक शादी समारोह चल रहा है। वहां 400-500 लोगों की भीड़ जुटी है। सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी वहां पहुंच गए। जांच के दौरान पुलिस को वहां शादी समारोह चलता मिला।
इसके अलावा वहां 50 से अधिक लोग एक साथ मौजूद थे। पुलिस अधिकारियों ने वर-वधू पक्ष के अलावा टेंट वाले को बुलाकर सरकारी आदेश के बारे में बताया। बाद में उनके खिलाफ सरकारी आदेश के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया।