<no title>*कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन द्वारा हाइवे से निकलने वाले लोगों के प्रति शानदार पहल,भूख से पीड़ित लोगों के खिले चेहरे*

 


*कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन द्वारा हाइवे से निकलने वाले लोगों के प्रति शानदार पहल,भूख से पीड़ित लोगों के खिले चेहरे*


*उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी की मौजूदगी में स्वास्थ्य विभाग ने हाईवे से निकल रहे लोगों की जांच कर हाथ में मुहर लगा कर किया रवाना*


*कई किलोमीटर से पैदल चलकर आने वाले लोगों को भी वाहनों में बैठा कर किया रवाना*


*हाईवे से निकलने वाले यात्रियों को मां वनखंडी देवी सेवा दल व शासन द्वारा वितरित किये गये बिस्किट,टोस्ट,खिचड़ी व लंच पैकेट*


*ज्ञात हो कि हाल ही में कोरोना वायरस जैसी भीषण महामारी को देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी के द्वारा आदेश पर 21 दिवस का लाकडाउन किया गया था जिसको लेकर आज जनपद जालौन के कालपी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मुन्नाफुल पावर चौराहे पर लाकडाउन के पांचवें दिन ट्रक,बस,बाइक व रिक्शा आदि वाहनों के माध्यम से अन्य प्रदेशों/बाहर से आने वाले लोगों का कालपी उपजिलाधिकारी कौशल कुमार व क्षेत्राधिकारी राहुल पाण्डेय की मौजूदगी में कड़ी धूप में पुलिस के सिपाहियों द्वारा रोक कर कोरोना वायरस जैसी भीषण महामारी न फैलने को लेकर मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी की टीम द्वारा सभी की जांच करा कर हांथों में मुहर लगाई गई तो वहीं कई किलोमीटर दूर से पैदल चलकर आने वाले लोगों को हाइवे पर सिपाहियों द्वारा वाहनों को रुकवा कर रवाना किया गया।*


*वहीं मां वनखंडी देवी सेवा दल के द्वारा बाहर से आये हुए भूख से पीड़ित सभी लोगों खिचड़ी व लंच पैकेट वितरित किये गए तो वहीं उपजिलाधिकारी कौशल कुमार व क्षेत्राधिकारी राहुल पांडेय के निर्देश पर टोस्ट,बिस्कुट व शर्बत वितरित के साथ ही हाथ धोने के लिए साबुन पानी की व्यवस्था भी की वहीं प्रशासन के द्वारा इस शानदार पहल को लेकर भूख से पीड़ित लोगों के चेहरे खिल उठे तो वहीं हाइवे से निकलने वाले हजारों लोगों ने प्रशासन को धन्यवाद भी दिया।* 


*खैर कालपी के मुन्नाफूल पावर चौराहे में खड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी की एम्बुलेंस व डॉक्टरों की टीम द्वारा आज करीब एक हजार के लगभग लोगों की जांच की गई।वहीं मौके पर कालपी कोतवाल मानिक चंद पटेल अपने सिपाहियों के साथ व नगरपालिका अधिशासी अधिकारी कालपी सुशील कुमार दोहरे,चेयरमैन प्रतिनिधि जीवन अहिरवार ने अपनी टीम के साथ दिल्ली,गाजियाबाद,मेरठ,हरियाणा,बिहार आदि प्रदेशों से अपने घर जा रहे लोगों की मदद में लगे कर्मचारियों का सहयोग प्रदान किया खैर कड़ी धूप में आज प्रशासन द्वारा किये गए इस सराहनीय कार्य को लेकर एक पत्रकार होने के नाते मैं भी दिल से धन्यवाद देता हूँ।*


⚠⚠⚠⚠⚠⚠⚠⚠⚠
            *रिपोर्ट-शिवम गुप्ता*
                     *अंकित गुप्ता*
⚠⚠⚠⚠⚠⚠⚠⚠⚠