<no title>*कोरोना वायरस के संक्रमण को फ़ैलने रोकने के लिए विश्व हिंदू परिषद  ने बड़ा फैसला किया

 


*कोरोना वायरस के संक्रमण को फ़ैलने रोकने के लिए विश्व हिंदू परिषद  ने बड़ा फैसला किया है -*


विहिप ने 25 मार्च से आठ अप्रैल के बीच मनाए जाने वाले श्रीराम महोत्सव  के दौरान बड़ी-बड़ी शोभा और रथयात्राएं न निकालने का फैसला किया है. इसकी जगह पर स्थानीय स्तर पर छोटे-छोटे कार्यक्रम होंगे.



 विहिप का कहना है कि इस वर्ष कार्यक्रम रद्द नहीं किया गया है, बल्कि स्वरूप में परिवर्तन हुआ है. इससे पहले के वर्षो में लंबी-लंबी
शोभायात्राएं निकलती रही हैं.



 यह आयोजन 25 मार्च को शुरू होने वाले वर्ष प्रतिपदा से लेकर आठ अप्रैल को हनुमान जयंती तक होना था. मगर कोरोना वायरस की चुनौती के कारण विहिप ने कार्यक्रम के स्वरूप में परिवर्तन किया है.