<no title>कोरोना: नोएडा से मेरठ लैब भेजे गए 25 सैंपल, सभी की जांच रिपोर्ट नेगेटिव -*

 


*कोरोना: नोएडा से मेरठ लैब भेजे गए 25 सैंपल, सभी की जांच रिपोर्ट नेगेटिव -*


 



एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबॉयलॉजी विभाग की लैब में कोरोना वायरस की जांच के लिए मंगलवार को एक सैंपल मेरठ से, 25 सैंपल नोएडा से और तीन सैंपल शामली से भेजे गए। देर शाम इन सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। वहीं, मेरठ से जो सैंपल दिल्ली लैब में भेजा गया था। उसकी रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है। मेरठ में अब तक कोरोना वायरस के 34 सैंपल की जांच हो चुकी है। इन सभी की रिपोर्ट नेगेटिव है। जिले के स्वास्थ्य विभाग ने सभी रिपोर्ट नेगेटिव आने पर राहत की सांस ली है।


वहीं, मेरठ में 236 से ज्यादा लोग जो विदेश से आए हैं, स्वास्थ्य विभाग उनकी निगरानी कर रहा है। इनमें से सात ऐसे भी हैं, जिनका पता नहीं चल रहा है। इनकी तलाश जारी है। सीएमओ डॉ. राजकुमार चौधरी ने बताया कि अब मेरठ मेडिकल कॉलेज में कोरोना जांच की सुविधा शुरू होने से 24 घंटे में रिपोर्ट आ रही है। इससे विभाग को राहत मिली है। अब मरीजों के इलाज में देरी नहीं होगी। वहीं मेडिकल आईसोलेशन वार्ड में चार संदिग्ध मरीज भर्ती हैं। अब 526 संदिग्ध मरीज स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में हैं।  



अब स्वास्थ्य केंद्रों पर बनेंगे आईसोलेशन वार्ड 
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को मेडिकल कॉलेज में 300 बेड, सभी 12 स्वास्थ्य केंद्रों पर 10-10 बेड के आईसोलेशन और केएमसी में 100 बेड, सुभारती, मुलायम सिंह मेडिकल कॉलेज में सौ बेड का आईसोलेशन वार्ड तैयार कराया है।


भूडबराल स्वास्थ्य केंद्र में भी आईसोलेशन वार्ड 
स्वास्थ्य विभाग ने भूड़बराल स्वास्थ्य केंद्र को पूरी तरह से आईसोलेशन वार्ड बनाया है। इस वार्ड में कोरोना वायरस के मरीजों को भर्ती कराया जाएगा। 


कोरोना अपडेट
निगरानी में विदेश से आए यात्री - 526
विदेश से आए लोगों की तलाश - 36
अब तक रिपोर्ट गई - 34
रिपोर्ट आई - 34
कोरोना मरीज की पुष्टि नहीं - शून्य 
आईसोलेशन वार्ड में भर्ती मरीज -