*कोरोना की दहशत : नोएडा अथॉरिटी में प्रवेश पर रोक -*
नोएडा कोरोना वायरस को देखते हुए नोएडा प्राधिकरण ने लोगों के प्रवेश की व्यवस्था सख्त कर दी है। अब लोग बहुत ही जरूरी काम के लिए प्रवेश कर पाएंगे। इसके लिए ही प्राधिकरण के एसीईओ या ओएसडी की मंजूरी जरूरी होगी। अधिकारियों का कहना है कि कई चीजों को ऑनलाइन किया जा चुका है। कोई शिकायत करनी या कोई फाइल अटकी है तो संबंधित अधिकारी से फोन या ई-मेल के जरिए संपर्क कर सकते हैं।
नोएडा प्राधिकरण कार्यालय में रोजाना 1500 के आसपास लोग, अधिकारी व कर्मचारी आते हैं। इनमें से 800 से 1000 लोग स्वागत कक्ष में पास बनवाकर प्राधिकरण में प्रवेश करते हैं। इनमें से 70 से 80 प्रतिशत लोग दलाल की भूमिका या नेतागिरी करने आते हैं। अब कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए नोएडा प्राधिकरण में बुधवार से व्यवस्था सख्त कर दी गई है। बुधवार से आम लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई। बहुत जरूरी काम के लिए आए लोगों के ही पास बनाए गए। इन लोगों को भी सेनेटाइजर का इस्तेमाल करा पास देते हुए अंदर भेजा गया। ऐसे में छोटे काम या बिना वजह आने वाले लोगों को बड़ी संख्या में वापस लौटना पड़ा। इस बारे में नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी का कहना है कि बुधवार से जरूरत वाले लोगों को ही प्रवेश की इजाजत दी गई। अब बिना एसीईओ या ओएसडी की मंजूरी के किसी का पास नहीं बनाया जाएगा।