<no title>कोरोना जागरूकता को लेकर उपखंड अधिकारी ने ली एक बैठक

*ब्रेकिंग न्यूज़*
*कोरोना जागरूकता को लेकर उपखंड अधिकारी ने ली बैठक*
*जनप्रतिनिधियो ने नही दिखाई रुचि*
पुष्कर•••देश और दुनिया मे कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के चलते इससे निपटने के लिए  जागरूकता अभियान चलाए जा रहे है ।पुष्कर उपखंड कार्यलय में आज उपखंड अधिकारी देविका तोमर की सदारत में जागरुकता बैठक रखी गई ।हैरानी की बात यह रही कि अधिकांश पार्षदो ने बैठक से दूरी बनाई रखी ।बैठक में उपखंड अधिकारी देविका तोमर ने कहा कि कोरोना से घबराने की जरूरत नही लेकिन सावधानी और जागरुकता बहुत जरूरी है।बैठक में विशेष रूप से होटल मालिको को निर्देश दिए गए कि वे अपने होटल में ठहरने वाले पर्यटकों की स्कनिग में सहयोग करे साथ ही आवश्यक सावधानीया बरते ।यदि ऐसा नही करते है तो ऐसे होटल मालिको के खिलाफ जरूरी कदम उठाए जाएं ।साथ ही आपात स्थिति में खादी ग्रामोद्योग केंद्र और नवनिर्मित महाविद्यालय भवन में आइसोलेशन वार्ड बनाये जाने पर सहमति बनी ।बैठक में मौजूद सभी विभागों के नुमाइंदों ने कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए अपनी अपनी तैयारियों की जानकारी दी ।तहसीलदार पंकज बड़गुर्जर ने प्रशासन ,अधिशासी अधिकारी अभिसेक गहलोत ने नगर पालिका और राजकीय अस्पताल प्रभारी डा आरके गुप्ता ने चिक्तिसा विभाग की,शक्तिसिंह ने सीआईडी विभाग तैयारियो की जानकारी दी ।बैठक में कांग्रेस के दो पार्षद टीकम शर्मा और गोपाल चौधरी के अलावा सभी शेष जनप्रतिनिधि नदारद रहे ।हालांकि नवनिर्वाचित तिलोरा सरपंच समुन्दसिंह रावत,बासेली सरपंच ओमप्रकाश धन्यवाद कार्यक्रमो में व्यस्त होने के बावजूद बैठक में भाग लेने पहुचे ।उपखंड अधिकारी देविका तोमर ने कहा कि जो जनप्रतिनिधि नही आये है उन्हें लिखित में अपने वार्ड में  जागरूकता और सावधानीया रखने का पत्र भेजा जाएगा ।बैठक में मौजूद लोगों को मास्क भी बाटे गए ।
*अनिल सर संपादक बदलता पुष्कर*