*कोरोना बीमारी से जूझ रही आम जनता कहा से भरेगी अपनी बैंको की EMI*
प्रिय प्रधानमंत्री जी
मैं *हमारे देश के श्री माननीय प्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी* और हमारे राज्य के *मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान* से अपील करना चाहता हु की पूरा देश कोरोना की तकलीफ से जूझ रहा है। अब हम 21 दिन के लिए लोकडाउन हो गए है ऐसे में सभी लोगो के काम धंधे भी ठप्प हो गए है। मैं ये बात यहां इसलिए रख रहा हु क्योंकि हम खाना और दवा पानी तो कैसे भी इंतजाम कर सकते है। पर बैंक की जो नियमित समय पर आने वाली EMI है उसे कहा से भरे। क्योंकी घर बैठने से इंसान भोजन का जुगाड़ जैसे तैसे तो कर सकता है पर इस EMI के लिए पैसे का इंतज़ाम कहा से करे। मेरी आपसे एक जागरूक नागरिक होने के नाते एक गुजारिश है को इस मुश्किल के समय मे आने वाली बैंको की EMI से भी राहत दिलाये जिसमे इसे आगे समय के लिए बढ़ाया जाए और इंस्टॉलमेंट में कराया जाए ताकि और भी लोगो को ये तकलीफ न झेलनी पड़े। मैं खुद 2 EMI भर रहा हु तो खुद इस तकलीफ से गुजर रहा हु। इसलिए मेरी इस प्रार्थना को स्वीकार करे और इसका कोई हल निकाले।
*एक जागरूक नागरिक*