<no title>खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने किया दुकानों में औचक निरीक्षण  विक्रेताओं को हिदायत

 


खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने किया दुकानों में औचक निरीक्षण


 विक्रेताओं को हिदायत


कालपी (जालौन) 
 खाद्य सुरक्षा बिभाग की टीम ने कालपी तथा आसपास के बाजारों एंव स्वचालित खाद्य वैनों तथा किराना दुकानों का औचक निरीक्षण किया। तथा दुकानों में रखे खाद्य सामग्रियों को चैक करके दुकनदारो को जरूरी निर्देश दिये।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस के कारण देशभर में लॉक डाउन होने की वजह से चौथे दिन शनिवार की सुबह 8 बजे से 12 बजे तक सब्जी, दूध, फल तथा किराने की दुकान खुली रहीं। इसी दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिनेश कुमार  मुख्य बाजार टरननगंज में पहुंचे तथा किराना व्यवसायियों मनोज पुरवार, अमित कुमार, अयूब सिद्दीकी, संजय माथुर की दुकान में पहुंचे व स्वच्छता का जायजा लिया। विभागीय अधिकारी ने खाद्य तेल एवं आवश्यक वस्तुओं का जायजा लिया तथा मिलावटी, नकली एवं एक्पायरी सामान न बेचने के निर्देश दिये। उन्होंने चेतावनी देते हुये कहा कि पान मसाला का उत्पादन भंडारण तथा विक्रय पर प्रतिबंध लगा दिया गया है ऐसा करते पाये जाने पर खाद्य सुरक्षा अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज करके कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।  आवश्यक वस्तुओं को निर्धारित दाम पर बेचे। जमाखोरी करने वालों पर दंडात्मक कार्यवाही की जायेगी। इस दौरान छोटे वाहनों के माध्यम से बेची जा रही खाद्य वस्तुओं का पंचपिण्डा देवी तिराहा, जुल्हैटी चौराहा तथा मनीगंज में खाद्य सुरक्षा अधिकारी के द्वारा चैकिंग की गई।बिभागीय टीम की दस्तक देने से जमाखोरों मे खलबली मच गयी।
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳सलीम अंसारी सीनियर रिपोर्टर कालपी
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳