<no title>कैंट थाना अंतर्गत कैंटोंमेंट क्षेत्र में होटलों पर की गई कार्रवाई

 


वाराणसी ब्रेकिंग


कैंट थाना अंतर्गत कैंटोंमेंट क्षेत्र में होटलों पर की गई कार्रवाई


क्षेत्राधिकारी कैंट मोहम्मद मुस्ताक व एसीएम चतुर्थ शिवांगी  शुक्ला ने कि विभिन्न होटलों पर कार्रवाई


कोरोना वायरस के चलते एडवाइजरी जारी करने के पश्चात भी होटल संचालकों द्वारा अनदेखी करने पर की गई कार्रवाई


होटलों में सेनेटाइजरिग ना होने सही रजिस्टर ना पाने और विदेशी पर्यटकों की रुकने की सूचना पुलिस और एलआईयू को ना देने पर की गई कार्यवाही



सात होटलों को किया गया सीज   जबकि 15 होटल संचालकों पर एफआईआर दर्ज किया गया।


*रिपोर्ट:- मोहम्मद कैफ़/वाराणसी*