कानपुर । शहर में लॉक डाउन के चौथे दिन भी पुलिस ने मानवता की मिसाल पेश की वही लॉक डाउन के दौरान पुलिस के साथ समाज सेवी माज़ रहमान बिल्डर ने भूख से परेशान जो ज़रूरतमंद थे उन सभी को खाने के पैकेट बाँटकर सराहनीय कार्य किया जिससे गरीब और भूखे लोगो के ख़ुशी से चेहरे खिले ख़ुश होकर दुवाएँ दी वही क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज ,थानाध्यक्ष कर्नलगंज समाज सेवी माज़ बिल्डर व पुलिस कर्मियों के इस सराहनीय कार्य को देखते हुए क्षेत्र की रहने वाली ग़रीब जनता को आगे भी इसी तरह पैकेट दिए जाएं गए । माज़ बिल्डर ने बताया कि लॉक डाउन के कारण शहर में दिहाड़ी मज़दूरों की सख्यां ज्यादा है शहर में बहुत से लोग है जी खुले आसमान में रहते हैं ऐसे लोगो को खाने की समस्या ज्यादा है । ये हम लोगो का फर्ज बनता है कि ऐसे लोग भूखे न रह पाएं अल्लाह ने मुझ से ये काम लिया इंशाअल्लाह मैं ऐसे ही आगे भी ज़रूरतमन्दों की मदद करता रहूंगा
<no title>कानपुर । शहर में लॉक डाउन के चौथे दिन भी पुलिस ने मानवता की मिसाल पेश की वही
• Ashu Gupta