<no title>जितेंद्र चौहान के द्वारा आज चौबेपुर में कोरोना वायरस महामारी बीमारी के चलते आज पानी की बोरी व पानी के पाउच वितरण किया गया

 


*_कानपुर नगर ब्रेकिंग न्यूज़_* 


*_चौबेपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत जीत मिनरल वाटर त्रिलोकपुर स्थित मालिक जितेंद्र चौहान के द्वारा आज चौबेपुर में कोरोना वायरस महामारी बीमारी के चलते आज पानी की बोरी व पानी के पाउच वितरण किया गया चौबेपुर थाना क्षेत्र से गुजर रहे लोगों को रोक रोक कर पानी के पाउच वितरित किए गए और लोगों को कोरोना वायरस महामारी बीमारी से बचाव करने के लिए सैनेटाइजर लगाया गया व मास्क पहनने की सलाह दी गई चौबेपुर कस्बा स्थित आनंदेश्वर धाम , बंदी माता तिराहा , बिठूर तिराहा , पिपरी रोड , बेला रोड क्रॉसिंग , आदि जगहों पर पानी की बोरियां पहुंचा कर बहुत ही सराहनीय कार्य किया गया इस संकट की घड़ी में आपके छोटे से प्रयास के लिए सभी लोगो ने आपका बहुत बहुत धन्यवाद किया वितरण कार्यक्रम में विशेष रूप से सहयोगी रहे युवा समाज सेवक पत्रकार अनिल सिंह ठाकुर , शेरू कुरेशी , आशू यादव , पत्रकार निशान्त शुक्ला शानू कुरेशी आदि लोगो ने मदद किया व पैदल जा रहे लोगो ने सभी को धन्यवाद दिया और राहगीरों को बस रोक कर बैठाया_*