<no title>जमीन विवाद को लेकर बड़े पिताजी ने युवक के परिवार पर किया तलवार से हमला

 


जमीन विवाद को लेकर बड़े पिताजी ने युवक के परिवार पर किया तलवार से हमला


खरसिया!कल गुरुवार की दोपहर आदिवासी अंचल बरगड खोला के ग्राम खड़गांव में मुर्गे की दुकान लगाकर मुर्गा बेच रहा युवक दिलेश्वर सिदार के ऊपर अचानक उसके बड़े पिताजी इतवार सिंह सिदार एवं उसके चचेरे भाई परदेशी राम सिदार दोनों निवासी खडगांव ने अचानक तलवार से जानलेवा हमला कर दिया इस अचानक हुवे हमले में प्रार्थी दिलेस्वर सिदार का 7 वर्षीय मासूम सौरभ सिदार एवं उसकी पत्नी भी बाल बाल बच गई इसके बाद आवेदक दिलेश्वर सिदार ने अपनी मारुति वेन से परिवार सहित भागकर अपने परिवार की जान बचाई और जोबी पुलिस चौकी में जाकर रिपोर्ट दर्ज करवाई और बताया कि मेरे बड़े पिताजी के परिवार से हमारा पुश्तैनी पुराना जमीन का विवाद चल रहा है जिसकी रिपोर्ट जोबी चौकी में किया गया था,एवं इसके पूर्व मेरी पत्नी को भी इनके द्वारा गला दबाकर मारने का प्रयास किया जा चुका है इसकी रिपोर्ट भी जोबी चौकी में कर दी गई थी किंतु गांव के मुखिया सरपंच आदि ने सामाजिक रूप से समझौता करवा कर विवाद खत्म कर दिया था किंतु आरोपी एतवार सिंह सिदार उम्र 70 वर्ष एवं उसके बेटे परदेसी राम सिदार उम्र 50 वर्ष ने अचानक गुरुवार को खडगांव के बाजार में मुर्गा बेचते वक्त मेरी दुकान में आकर पीछे से धारदार हथियार तलवार से हमला बोल दिया किंतु मेरे अचानक देख लेने के कारण हट जाने से घायल दिलेश्वर सिदार के कनपटी एवं दोनों पैर की जांग तथा पीठ में तलवार से कट गया जिससे वह घायल हो गया जोबी पुलिस में प्रार्थी की रिपोर्ट दर्ज कर घायल दिलेश्वर सिदार को खरसिया सिविल अस्पताल में भर्ती करा दिया जहां उसका इलाज चल रहा है और जोबी चौकी पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है!