*इंदौर में फंसे रीवा के सैकड़ों लोग नहीं मिल पा रही कोई प्रशासनिक सहायता*
*मध्यप्रदेश*
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को देखते हुए पूरे देश में लाकडाउन कर दिया गया है लेकिन मध्य प्रदेश सरकार एक और जहां दावा कर रही है कि पीड़ितों को तथा लाकडाउन एवं 144 के चलते फंसे हुए लोगों को पूरी सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी वह सुविधा सिर्फ नाम मात्र की दिखाई दे रही है क्योंकि समस्त टोल फ्री नंबर में कॉल करने पर किसी भी टोल फ्री नंबर में 24 घंटे से ज्यादा कोशिश करने पर भी कोई भी टोल फ्री नंबर नहीं लगा ऐसा ही कुछ हाल रीवा के सैकड़ों लोग इंदौर में फंसे हुए हैं जो कि इंदौर से पैदल चलने के लिए मजबूर हैं 35 लोग इकट्ठा सूरत से पैदल चलकर आ रहे थे लेकिन वह इंदौर तक तो पहुंच गए पर अभी तक कोई प्रशासनिक सहायता नहीं मिल पा रही है जिसमें से अशोक कुशवाहा उमेश राजकरण एवं अन्य 34 लोग हैं जिनका मोबाइल नंबर 8359957659,9081221884,7440276904, 7069263539, 7806024343, 8758915286 इंदौर में फंसे हुए कुछ लोगों का नंबर है रीवा जिला प्रशासन से मदद के लिए वह लोग पहले ही एक वीडियो बनाकर वायरल कर चुके हैं लेकिन अभी तक किसी भी शासन या प्रशासन की नजर उस पर नहीं गई।