*बिग ब्रेकिंग न्यूज़*
लोक डाउन के पहले दिन पुष्कर के बाजार बंद इमरजेंसी सेवा वाले परचूनी दुकानदार मेडिकल स्टोर दूध वाले दुकानदार असमंजस की स्थिति में प्रशासन ने कहा कि आज जिला कलेक्टर से बैठक होने के बाद निर्णय लिया जाएगा कि किस टाइम इमरजेंसी सेवाएं की दुकानें खुली रहेगी और कब बंद होगी वही स्थानीय लोगो ओर दुकानदारों ने कहा कि हम सभी प्रशासन और सरकार के साथ है उन्होंने कहा जो भी हमें गाइडलाइन दी जाएगी उसी के अनुसार ही कार्य किया जाएगा आज लोक डाउन के तहत पुष्कर का पूरा बाजार लगभग बंद है वही जनता कर्फ्यू की तरह आज भी पुष्कर के बाजारों में कर्फ्यू जैसा माहौल हो रखा है प्रशासन और पुलिस मुस्तैदी से तैनात हो रखी है और बार-बार बाजारों का दौरा कर लोगों को कोरोना वायरस से सतर्क रहने और जागरूकता के संदेश दे रही है।
*सब्जियों के दाम हुए आसमान पर*
*गुटके सुपारी बिक रहे ब्लैक में ऊंचे दामो में*
कोरोना वायरस को लेकर जंहा प्रशासन और सरकार जनता को जागरूक कर रही है और जनता को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसके लिए भी काफी अथक प्रयास कर रही है तो वही दूसरी तरफ कुछ दुकानदार इसका गलत फायदा उठाने लग गए है और चोरी-छिपे गुटके ऊंचे दामों पर बेच रहे तो आज सब्जी मंडी में भी सब्जियों के भाव आसमान छूने लग गए आज के भाव देखकर लोग सोच में पड़ गए कि सब्जी खरीदे या नहीं खरीदे सबसे आश्चर्य की बात है कि भिंडी के भाव होलसेल में सो रुपए किलो हो गए तो वहीं मिर्ची ₹80 किलो और बैंगन ₹50 किलो बिक रहे हैं सब्जियों के आसमान के भाव सुनते ही लोग चकरा गए हैं कि अगर यही हालात रहे तो फिर क्या होंगे आने वाले समय में इस पर प्रशासन और सरकार को गंभीरता से एक्शन लेना होगा अन्यथा ऐसे महंगाई में जनता की कमर टूट जाएगी।
*अनिल सर संपादक बदलता पुष्कर*
<no title>गुटके सुपारी बिक रहे ब्लैक में ऊंचे दामो में लोगों ने उठाया मोका का फायदा